scriptPHOTOS यूपी के चंदौली में तोड़फोड़, आगजनी, पुलिस पर भी पथराव, गाड़ियां तोडीं | Patrika News
चंदौली

PHOTOS यूपी के चंदौली में तोड़फोड़, आगजनी, पुलिस पर भी पथराव, गाड़ियां तोडीं

14 Photos
6 years ago
1/14

चंदौली के सरद कोतवाली क्षेत्र में छात्रों ने सड़क पर उतर कर जमकर काटा बवाल।

2/14

छात्रों ने किया पथराव, दहशत में धड़ाधड़ बंद होने लगे बाजार।

3/14

पुलिस पहुंची और छात्रों के बवाल को कंट्रोल करने की कोशिश की पर नाकाम रही। छात्र तब उग्र हो गए थे जब चंदौली पॉलिटेक्निक की एक छात्रा की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गयी।

4/14

छात्र लगातार बवाल करते रहे, सड़क पर छात्र तोड़फोड़ और हंगामा काट रहे थे और पुलिस उन्हें कंट्रोल करने के लिये जूझ रही थी।

5/14

छात्रों को सड़क पर जो गाड़ियां दिखीं उन्होंने तोड़फोड़ कर उनमें आग लगा दी।

6/14

छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की, बवाल के दौरान ऐसी तस्वीरें आम थीं।

7/14

इस दौरान जब पुलिस बवालियों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही थी तो उन्होंने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। उनकी गाड़ी तोड़ दी।

8/14

बवाली छात्र हंगामा और बवाल करते हुए न्यायालय में पहुंच गए।

9/14

कोर्ट में भी उग्र छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की। वहां उन्होंने आगजनी भी की और वकीलों के टेबुल-कुर्सियां तोड़ीं।

10/14

छात्र मृत छात्रा जीनत का शव सड़क पर रखकर वहीं जमा होने लगे थे इसके बाद वह उग्र हो गए थे।

11/14

करीब एक घंटे बाद जाकर चंदौली के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। और सड़क पर उतरकर कंट्रोल करने में जुट गए।

12/14

पुलिस को बवाल कंट्रोल करने में करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय लग गया। इस मामले में दर्जन भर छात्र पकड़े भी गए हैं।

13/14

मृत छात्रा चंदौली के कांटा मुस्तफापुर गांव निवासी शकील की पुत्री जीनत थी। वह इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड में पॉलिटेक्निक की थर्ड ईयर की छात्रा थी।

14/14

आगजनी के बाद दमकल विभाग भी मौके पर पहुंच गया और जिन गाड़ियों में आग लगायी गयी थी उसे बुझाने में जुट गयी।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.