script

अराजक तत्वों ने ताजिया में लगाई आग, तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात

locationचंदौलीPublished: Sep 10, 2019 03:41:01 pm

खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे।

Crime

क्राइम

चंदौली. सूबे में मोहर्रम को देखते हुए कड़ी सुरक्षा और पुलिस प्रशासन के एहतियात के बावजूद यूपी के चंदौली जिले के एक गांव में तत्व अपनी हरकत से बाज नहीं आए और ताजिया को आग लगा दी। इससे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी है। खबर मिलते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
मामला चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अर्त्गत अमरा उत्तरी गांव की है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवा की सुबह 10वीं मुहर्रम को गांव के एक ताजिया में शरारती तत्वों ने आग लगा दिया। इसकी खबर फैलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया। देखते ही देखते समुदाय के लोग वहां जमा हो गए और आक्रोशित होकर नारेबाजी व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह सीओ कुंवर प्रभात सिंह और स्थानीय कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उन्होंने लोगों को घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। एहतियातन वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
By Santosh Jaiswal

ट्रेंडिंग वीडियो