script

चंदौली में पोलिंग बूथ पर सपा-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े, खूब चले लात घूंसे

locationचंदौलीPublished: May 19, 2019 01:32:22 pm

मुगलसराय विधानसभा के पराहूपुर पोलिंग बूथ का मामला।
मतदान के लिये लाइन में खड़े होने को लेकर भिड़े।

Chandauli Voting Clash

चंदौली वोटिंग झड़प

चंदौली . सातवें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की चंदौली लोकसभा में वोटिंग होने से पहले ही जबरन दलितों की अंगुलियों पर स्याही लगाने और पैसे बांटने की घटना के बाद यहां हंगामे का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। वोटिंग के दौरान मुगलसराय विधानसभा में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से दोनों को खदेड़ा और हालात काबू में किया।
 

घटना मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के मुगलसराय कोतवाली में पड़ने वाले पराहुपुर का है। बताया गया है कि पराहुपूर पोलिंग बूथ पर वोटिंग करने के लिये लाइन में पहले लगने को लेकर पहले तू-तू मैं-मैं हुई उसके बाद यह नोंक-झोंक मारपीट में बदल गयी। सपा और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। तत्काल वहां पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को कड़ाई से शांत किया। मौके पर पुलिस मौजूद रही और हालात को नियंत्रण में किया।
By Santosh Jaiswal

ट्रेंडिंग वीडियो