scriptअभद्रता के बाद बीजेपी सांसद ने उठाया बड़ा कदम, भाजपा में हड़कंप | Bjp Mp Chhotelal kharwar registered complain against Workers | Patrika News

अभद्रता के बाद बीजेपी सांसद ने उठाया बड़ा कदम, भाजपा में हड़कंप

locationचंदौलीPublished: Jan 25, 2019 10:58:18 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

24 जनवरी को जिले की प्रभारी मंत्री अर्चना पाण्डेय के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद के साथ बदसलूकी की थी।

Bjp Mp Chhotelal kharwar

बीजेपी सांसद छोटेलाल खरवार

सोनभद्र. रॉबर्ट्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार ने अभद्रता के मामले में तीन नामजद और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है । सांसद ने अपने लेटर पैड पर प्रार्थना पत्र लिखकर प्रभारी निरीक्षक रावर्ट्सगंज को दिया है। बता दें कि 24 जनवरी को जिले की प्रभारी मंत्री अर्चना पाण्डेय के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद के साथ बदसलूकी की थी।
हालांकि इस मामले में खनन राज्यमंत्री ने अर्चना पाण्डेय ने कहा था कि यह परिवार का मामला है, सांसद के साथ कोई दुर्व्यवहार नही हुआ है। पूरी घटना राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के पीडब्लूडी डाक बंगले का है। यूपी सरकार की खनन राज्यमंत्री और सोनभद्र की प्रभारी मंत्री अर्चना पाण्डेय जिले के दौरे पर थीं। दोपहर बाद रॉबर्ट्सगंज के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जिले की कोर कमेटी की बैठक चल रही थी। प्रभारी मंत्री के अलवा इसमें सांसद छोटेलाल खरवार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी प्रांत रमेश मिश्रा, ओंकर केशरी, जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, सदर विधायक भूपेश चौबे, ओबरा विधयक संजीव गौड़, घोरावल विधायक अनिल मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल व जिला महामंत्री अजीत चौबे मौजूद थे।
बताया गया है कि इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ता ने सांसद से किसी बात पर नाराज होकर उन्हें अपशब्द कहे। मामला बढ़ता देख जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, काशी प्रांत क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा व ओंकार केशरी, सीओ सिटी राहुल मिश्रा और सदर कोतवाल ने बीच बचाव का भी प्रयास किया। इसको लेकर वहां हंगामा होता रहा।
BY- SANTOSH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो