scriptJAC Jharkhand कक्षा VI प्रवेश फॉर्म 2020 जारी, 2 जुलाई तक करें आवेदन | JAC Jharkhand Class VI Admission Form 2020 released | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

JAC Jharkhand कक्षा VI प्रवेश फॉर्म 2020 जारी, 2 जुलाई तक करें आवेदन

JAC Jharkhand Class VI Admission: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा 6 वीं की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का शेड्यूल जारी कर दिया है।

जयपुरJun 13, 2020 / 06:17 pm

Jitendra Rangey

JAC Jharkhand Class VI Admission: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा 6 वीं की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का शेड्यूल जारी कर दिया है।

प्रवेश परीक्षा के आधार पर, उम्मीदवारों को राज्य संचालित नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट / इंदिरा गांधी गर्ल्स स्कूल, हजारीबाग में प्रवेश दिया जाएगा।
जेएसी कक्षा VI प्रवेश 2020: महत्वपूर्ण तिथियां

1 आवेदन पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि 13.06.2020
2 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 02.07.2020
3 आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 15.06.2020 से प्रारंभ करें
4 आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि ऑनलाइन 03.07.2020
5 शुल्क सहित आवेदन पत्र जमा करने की तिथि
जिला शिक्षा कार्यालय में ब्लॉक शिक्षा विस्तार कार्यालय 15.06.2020
6 शुल्क सहित आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 04.07.2020
7 प्राप्त भरे हुए आवेदन की परीक्षा 07.07.2020
8 एडमिट कार्ड डाउनलोड करना 15.07.2020
9 एंट्रेंस टेस्ट 19.07.2020 आयोजित किया जाएगा

जेएसी कक्षा VI प्रवेश 2020: आयु सीमा

न्यूनतम: 10 साल
अधिकतम: 12 साल


जेएसी कक्षा VI प्रवेश 2020: योग्यता

उम्मीदवार को कक्षा V को मंजूरी देनी चाहिए और एक सरकारी स्कूल में कक्षा VI में अध्ययन करना चाहिए।
जेएसी कक्षा VI प्रवेश 2020: आवेदन शुल्क


सामान्य / अनारक्षित श्रेणी के कैडीडेट्स के लिए 200 / – रु।
एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 100 / – रु।


जेएसी कक्षा VI प्रवेश 2020: यहां आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें

Home / Education News / Career Courses / JAC Jharkhand कक्षा VI प्रवेश फॉर्म 2020 जारी, 2 जुलाई तक करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो