scriptBrezza, nexon और Ford को कीमत ही नहीं माइलेज में भी मात देती है hyundai venue, पढ़ें कंपैरिजन | hyundai venue is more fuel efficient than nexon, brezza and eco sport | Patrika News

Brezza, nexon और Ford को कीमत ही नहीं माइलेज में भी मात देती है hyundai venue, पढ़ें कंपैरिजन

locationनई दिल्लीPublished: May 21, 2019 04:47:45 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

माइलेज के बारे में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं सवाल
माइलेज देखकर लोग खरीदते हैं गाड़ियां
तगड़ा है सब कॉम्पैक्ट suv सेगमेंट में कंप्टीशन

venue

Brezza, nexon और Ford को कीमत ही नहीं माइलेज में भी मात देती है hyundai venue, पढ़ें कंपैरिजन

नई दिल्ली: hyundai ने अपनी पहली सबकॉम्पैक्ट suv venue को भारत में लॉन्च कर दिया । कंपनी कने कार को 6.5 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर कंप्टीशन को बढ़ा दिया है। ब्लू लिंक कनेक्टिविटी वाली ये कार अपने हाइटेक फीचर्स और लुक्स की वजह से कार के शौकीनों के बीच काफी पापुलर हो रही है। लेकिन एक और खासियत है जिसकी वजह से ये अपनी प्रतिद्ंवदी कारों को धूल चटा सकती है। दरअसल हम बात कर रहे हैं माइलेज की।
लॉन्च हुई धांसू फीचर्स वाली सब कॉम्पैक्ट SUV hyundai venue , कीमत 6.5 लाख से शुरू
फ्यूल एफिशिएंसी या माइलेज एक ऐसी चीज है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा मायने रखती है और आपको बता दें कि माइलेज के मामले में वेन्यू (hyundai Venue ) को लेकर कंपनी ने जो दावा किया है। वो बाकी सबकी तुलना में काफी बेहतर है। तो चलिए आप भी जान लीजिए कि सबकॉम्पैक्ट सेगमेंट की Maruti Suzuki Brezza, tata nexon और Ford EcoSportऔर venue में किसका माइलेज कितना है। यानि 1 लीटर में वो कितना चलती है।
venue
Hyundai Venue को कंपनी ने तीन इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120 PS का पावर और 172 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करेगा। इस मोटर के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और यहां इन-हाउस डेवलप्ड 7-स्पीड डबल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) का भी ऑप्शन दिया गया है।
गाड़ी पर विनाइल कोटिंग कराने से पहले जान लें ये बातें, नहीं तो होगी मुसीबत

वेन्यू (venue ) के साथ 1.2-लीटर MPI पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। ये इंजन 83 PS का पावर और 115 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। यहां 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा। अब डीजल इंजन की बात करें तो यहां 1.4-लीटर यूनिट दिया गया है, जो 90 PS का पावर और 220 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। यहां 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।
venue का माइलेज –

इंजनमाइलेज
1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन-18.27kmpl
1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 7 स्पीड ट्रांसमिशन18.15kmpl
1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन17.52kmpl
1.4- लीटर डीजल इंजन6-speed मैनुअल ट्रांसमिशन23.70kmpl
brezza
पेट्रोल वेरिएंट कारों का माइलेज-
 hyundai VenueFord eco sportTata Nexon
इंजन1.2-litre/1-litre turbocharged1.5-litre/1.0-litre turbocharged1.2-litre turbocharged
फ्यूल एफिशिएंसी17.52kmpl / 18.27kmpl, 18.15kmpl17kmpl, 14.8kmpl / 18.1kmpl17kmpl / 16kmpl

डीजल कारों का माइलेज-

 hyundai VenueFord eco sportTata NexonBrezza
इंजन1.4-litre1.5-litre1.5-litre turbocharged1.3-litre
माइलेज23.70kmp23kmpl21.5kmpl/20kmpl24.3kmpl
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो