script30 रूपए की कोकाकोला की बोतल लाखों रू की बाइक की ये कमी कर देगी दूर, दिखेगी हमेशा नई | use this trick to make your bike rust free, will shine like new | Patrika News

30 रूपए की कोकाकोला की बोतल लाखों रू की बाइक की ये कमी कर देगी दूर, दिखेगी हमेशा नई

locationनई दिल्लीPublished: Aug 06, 2018 11:55:09 am

Submitted by:

Pragati Bajpai

अगर आपकी बाइक में भी जंग लग गई है तो उसे इस्तेमाल करना छोड़ने के बजाय हमारी बताई इस आसान ट्रिक को आजमाएं।

rust bike

30 रूपए की कोकाकोला की बोतल लाखों रू की बाइक की ये कमी कर देगी दूर, दिखेगी हमेआ नई

नई दिल्ली: अक्सर देखा जाता है कि बाइक की भरपूर देखभाल के बावजूद उसके कुछ हिस्सों में जंग लग जाती है। जंग लगने पर कुछ महीनों पुरानी बाइक भी अजीब सी लगने लगती है और उसे चलाने का मन नहीं करता। अगर आपकी बाइक में भी जंग लग गई है तो उसे इस्तेमाल करना छोड़ने के बजाय हमारी बताई इस आसान ट्रिक को आजमाएं। इससे न सिर्फ आपकी बाइक में लगी जंग खत्म होगी बल्कि आपकी बाइक बिल्कुल नई नजर आएगी।
Kwid को टक्कर देने के लिए Hyundai ने शुरू किया काम, जाने कब तक होगी लॉन्च

हर बाइकर और प्रोफेशनल कभी न कभी ये ट्रिक आजमाता है और जंग (रस्ट) को हटाने के लिए ये बेस्ट तरीका है। इसके लिए एल्युमिनियम फॉइल के चमकदार हिस्से को कोकाकोला या पेप्सी में डुबाकर बाइक के जंग लगे हिस्से पर रगड़ें। ऐसा करने से आपकी बाइक की जंग बिल्कुल गायब हो जाएगी।छोटे-छोटे पैच पर ये तरीका बखूबी काम करता है। यहां ध्यान देने लायक बात ये है कि अगर आप किसी पुरानी बाइक को रीस्टोर कर रहे हैं तो ये तरीका न आजमाएं क्योंकि वो बाइक्स कमजोर होती है।
दोस्तों के साथ रोड ट्रिप पर जा रहे हैं तो बुक करें ये कारें क्योंकि…

rust bike
कोक का इस्तेमाल करने से पहले जंग लगे हिस्से को सैंडपेपर (रेगमाल) या स्टील स्कॉच ब्राइट से रगड़े। रगड़ते समय ध्यान दें कि इतनी जोर से न रगड़े कि जंग के साथ-साथ बाइक का पेंट भी निकल जाए। उसके बाद पॉलिशिंग क्लॉथ लेकर उस जगह को साफ करें।
Honda Amaze में हुआ ये बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले पढ़ें ये खबर

अपनी बाइक को हर 15-20 दिन के बाद शैम्पू से धोकर उसपर वैक्स कराएं ऐसा करने से आपकी बाइक में कभी भी जंग नहीं लगेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो