scriptबड़ी फैमिलीज के लिए बेस्ट है Toyota की ये कार, 24 का माइलेज और कीमत मात्र 6. 17 लाख | toyota etios is the best family car with mileage and comfort | Patrika News
ऑटोमोबाइल

बड़ी फैमिलीज के लिए बेस्ट है Toyota की ये कार, 24 का माइलेज और कीमत मात्र 6. 17 लाख

5 लोग आराम से बैठ सकते हैं इस कार में
माइलेज भी है शानदार

नई दिल्लीApr 25, 2019 / 03:12 pm

Pragati Bajpai

etios

बड़ी फैमिलीज के लिए बेस्ट है Toyota की ये कार, 24 का माइलेज और कीमत मात्र 6. 17 लाख

नई दिल्ली: हमारे देश में आज भी वाइंट फैमिली कल्चर है। यानि एक ही घर में मां-बाप अपने बच्चों के साथ रहते हैं जिसका मतलब होता है कि हर घर में एक साथ कम से कम 2 फैमिलीज रहती है । ऐसे में एक कार से काम चलना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन मिडिल क्लास फैमिली के लिए 2 कारें अफोर्ड करना भी मुश्किल होता है इसीलिए लोग चाहते हैं कि ऐसी कार खरीदें जिसमें कि उनकी सारी फैमिली एक साथ आ जाए।

बड़े काम का होता है कार का क्लच, ड्राइवर की इन आदतों की वजह से हो जाता है खराब

अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताएंगे जिसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं और तो और इस कार को अब तक 4 लाख लोग खरीद चुकें हैं यानि बिक्री के मामले में भी ये कार रिकॉर्ड बना चुकी है। लोगों के इस भरोसे की वजह है इस कार की खूबियां, तो अगर आप भी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो इस कार की इन खूबियों को एक बार जरूर जान लें।

बजाज ऑटो ने दिखाई KTM Duke 790 की झलक, लुक्स देखकर सबकुछ भूल जाएंगे आप

etios

इंजन- Etios के पेट्रोल वेरिएंट में 1496 CC का इंजन लगा हुआ है। जो 89 bhp की पॉवर और 132 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो ये कार 17 का माइलेज देती है।

इंसान नहीं रोबोट चलाएंगे टैक्सी, 2020 में रोबोट टैक्सी लाने का एलन मस्क का दावा

सेफ्टी के मामले में इटियोस सीरीज ने एक नया स्टैंडर्ड सेट किया है। इटियोस सीरीज अपने सेगमेंट में पहली ऐसी कारें थी जिनमें डुअल एसआरएस एयरबैग्स और एबीएस स्टैंडर्ड के तौर पर मिलता था। इसके अलावा इसके सभी मॉडल में प्री टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट लॉक मिलता है। भारत में बनी इटियोस को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार मिले थे। जो इसके सेफ होने पर मुहर लगाते हैं।

Home / Automobile / बड़ी फैमिलीज के लिए बेस्ट है Toyota की ये कार, 24 का माइलेज और कीमत मात्र 6. 17 लाख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो