scriptइस वजह से लोग पसंद करते हैं TATA की ये सस्ती कार, कारण जानकर आप भी खरीदेंगे | tata nexon surpassed ecosport in sales, here is the reason behind this | Patrika News

इस वजह से लोग पसंद करते हैं TATA की ये सस्ती कार, कारण जानकर आप भी खरीदेंगे

locationनई दिल्लीPublished: Apr 12, 2019 05:07:10 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी tata nexon
सस्ती कीमत में मिलते हैं महंगे फीचर्स

tata

पॉवरफुल है इंजन-

टाटा नेक्सॉन में 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो पेट्रोल इंजन 110 PS का पावर और 170 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि 1.5-लीटर वाला टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 110 PS का पावर और 260 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

वहीं इकोस्पोर्ट की बात करें, तो ये कार तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। एक 123 PS पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, दूसरा 125 PS पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और तीसरा 100 PS पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन है।

नई दिल्ली: कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में tata की सस्ती कार nexon ने ford ecosport को पछाड़ कर इस सेगमेंट की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। 2018-19 में टाटा नेक्सॉन की 55,008 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि इकोस्पोर्ट की 46,265 यूनिट ही बिकीं। दोनो की यूनिट्स के बीच 9 हजार का अंतर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो