Tata नैनो की बढ़ी मुसीबतें, वीडियो देखकर जानें क्या है मामला
By: Vineet Singh
Updated: 04 Jul 2019, 11:09 AM IST
- Tata Nano को नहीं खरीद रहे हैं लोग
- इस कार का प्रोडक्शन भी 2018 में हुआ था आखिरी बार
- फ़रवरी से जून महीने तक नहीं बिका एक भी यूनिट
नई दिल्ली: एक समय पर देश भारत में जिस Tata Nano को खरीदने के लिए लोग बेताब थे, आज उसी नैनो को खरीदार नहीं मिल रहे हैं। जी हां साल 2009 में लॉन्च हुई टाटा नैनो का प्रोडक्शन साल 2018 के दिसंबर महीने से इस कार के एक भी यूनिट का प्रोडक्शन नहीं किया गया है और फरवरी से लेकर जून तक इस car का एक भी यूनिट नहीं बिका है। इस हालत को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि लोगों को ये कार रास नहीं आई। तो चलिए जानते हैं कि आखिर किन कमियों की वजह से लोगों ने इस कार को रिजेक्ट कर दिया।
Published: 04 Jul 2019, 10:52 AM IST