script

20000 रूपए तक महंगी हुई टाटा कारें

Published: Dec 16, 2015 11:47:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

टाटा मोटर्स की कारों की बढ़ी हुई कीमतें जनवरी 2016 से होंगी लागू

Tata Car price hike

Tata Car price hike

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की गाडिय़ां नए साल में महंगी हो जाएंगी। टाटा मोटर्स अगले महीने से अपनी सभी गाडिय़ों की कीमत 20,000 रुपये तक बढ़ाने वाली है। कंपनी ने एक बयान में कहा है, विभिन्न वृहद आर्थिक कारकों के प्रभाव की वजह से टाटा मोटर्स ने अपनी गाडय़िों की कीमत को बढ़ाने का फैसला किया है जिसमें कुछ मॉडलों पर अधिकतम बढ़ोतरी 20,000 रुपये तक हो सकती है।


दिल्ली में टाटा की कारों की कीमत 1.99 लाख रुपये से 15.51 लाख रुपये के दायरे में है। कई अन्य कार विनिर्माताओं ने भी अगले महीने से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है।

पिछले महीने जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भी जनवरी के पहले हफ्ते से अपनी गाडिय़ों के दाम तीन फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया था। इसके चलते मिनी रेंज सहित कंपनी की सभी गाडय़िां महंगी हो जाएंगी।

ट्रेंडिंग वीडियो