script12.45 लाख रुपये का है नई Suzuki Swift का स्पेशल एडिशन, जानें कैसे हैं फीचर्स | Suzuki Swift Attitude Launched in britain | Patrika News

12.45 लाख रुपये का है नई Suzuki Swift का स्पेशल एडिशन, जानें कैसे हैं फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Jan 18, 2019 04:49:47 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

सुजुकी ने अपनी बेहतरीन कार सुजुकी स्विफ्ट एटिट्यूड ( Suzuki Swift Attitude ) को यूके के बाजार में लॉन्च कर दिया है।

Suzuki Swift Attitude

12.45 लाख रुपये का है नई Suzuki Swift का स्पेशल एडिशन, जानें कैसे हैं फीचर्स

जापान की जानी-मानी कार निर्मात कंपनी सुजुकी ने अपनी बेहतरीन कार सुजुकी स्विफ्ट ( Suzuki Swift ) का स्पेशल एडिशन यूके में लॉन्च कर दिया है। नई स्विफ्ट को सुजुकी स्विफ्ट एटिट्यूड ( Suzuki Swift Attitude ) के नाम से लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स…

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो स्विफ्ट एटिट्यूड में 1.2 लीटर का ड्यूलजेट 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 89 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। अगर माइलेज की बात की जाए तो ये कार माइलेज के मामले में भी काफी दमदार है।

लुक
लुक की बात की जाए तो स्विफ्ट एटिट्यूड में नए कार्बन इफेक्ट स्कर्ट्स, फ्रंट ग्रिल विद क्रोम हाइलाइट्स, ड्यूल टोन 16 इंच एलॉय व्हील और रूफ माउंटेड स्पॉयलर जैसी नई चीजें इसके लुक को ज्यादा शानदार बनाती हैं। इसी की वजह से इसका लुक स्विफ्ट SZ3 से अलग है। नई स्विफ्ट कार ब्रिटेन में बेहद मशहूर Swift SZ3 पर बेस्ड है। नई स्विफ्ट में कई शानदार फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिसकी वजह से इसकी कीमत SZ3 से लगभग 92 हजार रुपये अधिक है।

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो नई स्विफ्ट में डार्क टिन्ट, रियर प्रिवेसी विंडो, डीएबी रेडियो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग विद लेदर फिनिश जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6 एयरबैग्स और ऑटोनॉमस इमर्जेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई स्विफ्ट 7 अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध होगी, जिसमें प्रीमियम सिल्वर, ग्रे मेटेलिक, सुपर ब्लैक पर्ल, रेड, ब्लू मेटेलिक, बर्निंग रेड पर्ल मेटेलिक और वाइट जैसे कलर्स शामिल हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो स्विफ्ट एटिट्यूड की एक्स शोरूम कीमत 13,499 पाउंड यानी कि लगभग 12.45 लाख रुपये है। भारत में बिकने वाली सामान्य स्विफ्ट की कीमत इसके मुकाबले काफी कम है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो