scriptPorsche ने भारत में लॉन्च की दमदार सुपरकार 911 GT3 RS, कीमत 2.74 करोड़ रुपए | New Porsche 911 GT3 RS Launched in India at Rs 2.74 Crore | Patrika News

Porsche ने भारत में लॉन्च की दमदार सुपरकार 911 GT3 RS, कीमत 2.74 करोड़ रुपए

Published: Feb 22, 2018 10:24:03 am

पोर्शे ने भारत में अपनी पॉवरफुल सुपरकार 911 GT3 RS को लॉन्च कर दी। इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.74 करोड़ रुपए रखी गई है।

Porsche 911 GT3 RS
जर्मन स्पोर्टसमेकर वाहन कंपनी पोर्शे ने भारत में अपनी पॉवरफुल सुपरकार 911 GT3 RS को लॉन्च कर दी। इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.74 करोड़ रुपए रखी गई है। इस कार की रफ्तार की इस कार को सबसे खास बनाती है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे मात्र 3.2 सेकेंड का समय लगता है। भारत में इस कार की बुकिंग्स शुरू कर दी गई है।
इस स्पोर्टस कार में कंपनी ने 520 पीएस की मोटर लगी है जो कि 513 बीएचपी की पॉवर जनरेट करती है। मोटर के साथ लगा फ्लैट-सिक्स इंजन पिछले मॉडल के मुकाबले 20 हॉर्सपावर ज्यादा जनरेट करता है। इसे खास तौर पर कैलिब्रेटेड 7-स्पीड पीकेडी गियरबॉक्स से लैस किया है।
इसके अलावा पोर्शे ने 911 GT3 RS में 20-इंच साइज के रिम लगाए हैं जो वजन में काफी हल्के हैं। इन रिम्स के उपर 21 इंच साइज के टायर्स को फिट किया गया है। रेसट्रैक पर यह कार अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिए कम्पनी ने इसके एयरोडायनामिक्स डिजाइन पर भी काफी काम किया है। इसके इंटीरियर को पूरी तरह कार्बन फाइबर से बनाया है जो इसमें बैठने वाले लोगों को काफी लुभाता है।
पूर्व फॉर्मुला वन इंडियन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन ने पोर्शे की लग्जरी कार 911 GT3 कार परचेज की है। बता दें पोर्शे ने 911 GT3 को अक्टूबर 2017 में लांच किया था जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.3 करोड़ रुपए है। नई पॉर्श 911 GT3 को रेसट्रैक के हिसाब से तैयार किया गया है।
इस कार में कंपनी ने 4.0 लीटर का 6-सिलेंडर बॉक्सर इंजन दिया है जो 493 बीएचपी की पावर और 540 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इस कार के साथ दो तरह के ट्रांसमिशन विकल्प 7-स्पीड पीडीके ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स उपलब्ध कराए हैं। पोर्शे ने नई GT3 में स्टैडर्ड एयरो पैकेज, बड़े व्हील्स और स्मोक्ड हैडलैंप के साथ फोर-पॉइंट LED DRL’s दिए हैं। रफ्तार के मामले में यह बहुत शानदार कार है। 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में मात्र 3.4 सेकेंड का समय लेती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो