script

Mercedes को मात देगी नई Ertiga, इन वेरिएंट्स और हाइटेक फीचर्स से होगी लैस

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2018 09:55:06 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

मारुति सुजुकी अर्टिगा ( Maruti Suzuki Ertiga ) को डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में पेश किया जाएगा। अब लॉन्चिंग से पहले ही इसकी जानकारी लीक हो गई हैं।

Maruti Suzuki Ertiga

Mercedes को मात देगी नई Ertiga, इन वेरिएंट्स और हाइटेक फीचर्स से होगी लैस

देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई बेहतरीन एमपीवी कार मारुति सुजुकी अर्टिगा ( Maruti Suzuki Ertiga ) को 21 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। इस कार को डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में पेश किया जाएगा। अब लॉन्चिंग से पहले ही इस कार की जानकारी लीक हो गई हैं। आइए जानते हैं कैसी होगी नई अर्टिगा और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1.5 लीटर का के सीरीज इंजन दिया जाएगा जो कि 105 बीएचपी की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। इस बड़े इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। दूसरा 1.3 लीटर का फीएट मल्टीजेट टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा जो कि 90 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस ये इंजन काफी दमदार होगा। लीक हुई जानकारी से पता चला है कि नई मारुति सुजुकी अर्टिगा कुल 10 वेरिएंट्स में आएगी जो कि इस प्रकार हैं… LXi, LDi, VXi, VXi AT, VDi, ZXi, ZXi AT, ZDi, ZXi+ और ZDi+ हैं।

LXi और LDi वेरिएंट
नई अर्टिगा के LXi और LDi वेरिएंट में टिल्ट एडजेस्ट स्टीयरिंग व्हील, 15 इंच स्टील रिम, ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी टेल-लैम्प्स, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, सेकंड और थर्ड रो फोल्डेबल सीट, 12वी चार्जिंग पॉइंट, टेकोमीटर, मैनुअल एसी और पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

VXi, VXi AT और VDi वेरिएंट्स
इन वेरिएंट्स में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो, यूएसबी, एयूएक्स, विंग मिरर्स टर्न इंडिकेटर्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी विद 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, टेलिफोनी कंट्रोल्स, बॉडी कलर डोर हैंडल, रियर एसी वेंट, रिमोट की लेस एंट्री, 12वी चार्जिंग पोर्ट, आउटसाइड रियर व्यू मिरर, सेकंड रो सेंटर आर्म रेस्ट, डे-नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर, हिल होल्ड फंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्ट फोल्डिंग विंग मिरर्स और ईएसपी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

ZXi, ZXi AT और ZDi वेरिएंट्स
इन वेरिएंट्स में हाइट एजेस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट, फ्रंट सीटबेल्ट हाइट एडजेस्ट, 12वी चार्जिंग पॉइंटफ्रंट फॉग लैंप्स, 15 इंच एलॉय व्हील, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, वॉश-वाइपर और ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, रियर डीफॉगर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

ZXi+, ZDi+ वेरिएंट्स
इन वेरिएंट्स में एंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट, स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले, लेदर फिनिश स्टीयिरंग व्हील और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो