scriptPM मोदी की नाक में दम करने वाली ममता बनर्जी के पास है ये कार | mamata banerjee's lifestyle and simple car | Patrika News

PM मोदी की नाक में दम करने वाली ममता बनर्जी के पास है ये कार

locationनई दिल्लीPublished: Feb 04, 2019 10:58:47 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

वर्तमान में ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं। आज हम आपको ममता बनर्जी के जन्मदिन के मौके पर उनकी कार के बारे में बता रहे हैं।

mamata banerjee

इस मामूली कार में चलती हैं पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, पहनती हैं हवाई चप्पल और सूती साड़ी

आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना 64वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 5 जनवरी, 1955 को कोलकत्ता में जन्मी ममता बनर्जी यूथ कांग्रेस से जुड़ी और 1984 में जाधवपुर से पहली पार लोक सभा चुनाव लड़ कर जीत हासिल की। 1989 में चुनाव हा गईं और 1991 में दोबारा जीतीं। 2009 चुनावों तक ममता ने ये सीट अपने पास ही रखी। ममता बनर्जी ने 1997 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की स्थापाना की और 2 बार रेलवे मंत्री रही हैं। वर्तमान में ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की दूसरी बार मुख्यमंत्री हैं। आज हम आपको ममता बनर्जी के जन्मदिन के मौके पर उनकी कार के बारे में बता रहे हैं।

ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री होने के बावजूद साधारण सी कार हुंडई सेंट्रो ( Hyundai Santro ) में चलती हैं। तृणमूल सुप्रीमो ममता ने हलफनामे में बताया था कि उनके पास लगभग 30 लाख रुपये की संपत्ति है जो कि चल संपत्ति है।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो हुंडई सेंट्रो में 1086 सीसी का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 62 बीएचपी की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 17.92 किमी का माइलेज दे सकती है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये कार पेट्रोल इंजन में है।

हुंडई सेंट्रो की लंबाई 3565 मिमी, चौड़ाई 1525 मिमी, ऊंचाई 1590 मिमी, व्हीलबेस 2380 मिमी, ग्राउंड क्लियरेंस 172 मिमी और कुल वजन 820 किलो है। इस कार में 5 लोगों के बैठने के लिए सीटिंग दी गई है और 5 दरवाजे दिए गए हैं। 218 लीटर बूटस्पेस वाली इस कार में 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इस कार में पावर स्टीयरिंग, स्टील रिम, फ्रंट में पावर ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो इस कार की कीमत लगभग 3-4 लाख रुपये है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो