scriptये स्टेप्स फॉलो करके जल्दी सीख जाएंगे कार चलाना | follow these steps while learning driving | Patrika News

ये स्टेप्स फॉलो करके जल्दी सीख जाएंगे कार चलाना

Published: Aug 25, 2019 06:29:15 pm

Submitted by:

Vineet Singh

Driving सीखते समय फॉलो करें ते स्टेप्स
जल्दी सीख जाएंगे कार चलाना
आमतौर पर कार चलाना सीखते समय लोग करते हैं काफी गलतियां

Learn driving
नई दिल्ली: कई लोग इस वजह से कार ड्राइविंग नहीं सीख पाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ये बहुत मुश्किल काम है। ड्राइविंग सीखना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन अगर आपको कुछ बातें क्लियर हों तो आप बहुत जल्दी ही ड्राइविंग सीख जाएंगे। तो चलिए आज जानते हैं कि वो कौन से स्टेप्स हैं जो ड्राइविंग सीखने के दौरान आपके काम आएंगे।
नजरें रखें हमेशा सामने

कार चलाना सीखते समय अक्सर लोग ये गलती करते हैं कि सामने देखने की जगह स्टीयरिंग व्हील और गियर देखने लगते हैं। दरअसल कार को मोड़ते समय स्टीयरिंग व्हील्स कभी ना देखने हमेशा अपनी नजरें सामने की और रखें इससे आपको कार मोड़ने का सही अंदाजा लग जाएगा।
क्लच को हमेशा पूरा लगाएं

ज्यादातर लोग ड्राइविंग सीखते समय थोड़ा ही क्लच लेते हैं लेकिन इससे गियर चेंज करने में दिक्कत आती है, ऐसे में आपको हमेशा पूरा क्लच प्रेस करना चाहिए तब गियर बदलना चाहिए।
हल्के हाथ से बदलें गियर

गियर को हमेशा हल्के हाथों से बदलना चाहिए नहीं तो आप गियर ज्यादा बढ़ा देते हैं, हल्के हाथ से गियर लगाने पर आप स्पीड के हिसाब से गियर चेंज कर सकते हैं।
पैर के पंजों से प्रेस करें एक्सेलेरेटर

कभी भी एक्सेलरेरटर पैडल पर पूरा पैर ना रखें क्योंकि इससे आप एक्सीडेंट का शिकार हो सकते हैं। हमेशा कार चलाना सीखते समय आपको अपने पैर के पंजों से एक्सेलरेटर को प्रेस करना चाहिए इससे आपकी कार धीरे-धीरे स्पीड पकड़ती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो