script

सैमसंग ने लॉन्च किए बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन ! Galaxy S9 और Galaxy S9 प्लस

Published: Mar 07, 2018 12:30:02 pm

Submitted by:

Anil Kumar

सैमसंग Galaxy S9 और Galaxy S9 प्लस स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन बिक्री के लिए जारी किया जा रहा है

Galaxy S9

सैमसंग ने MWC 2018 में अपने Galaxy S9 और Galaxy S9 प्लस स्मार्टफोन को पेश किया गया था। इसके बाद इन दोनों ही हैंडसेट्स को भारत में भी लॉन्च कर दिया है। इनको सैमसंग Galaxy S8 और Galaxy S8 प्लस के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया गया है। इनको Lilac Purple, Coral Blue, and Midnight Black कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

सैमसंग Galaxy S9 और Galaxy S9 प्लस की कीमत
इन दोनों स्मार्टफोन्स को तीन स्टोरेज वेरिएंट जैसे 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी में लाया गया है। Galaxy S9 के 64जीबी वेरिएंट की कीमत 57,900 रुपए और 256जीबी वेरिएंट की कीमत 65,900 रुपए रखी गर्इ् है। सैमसंग Galaxy S9+ के 64जीबी वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपए और 256जीबी वेरिएंट की कीमत 72,900 रुपए है। इनको बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर 16 मार्च से उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

अब अपनी आवाज को भी बना सकते हैं Facebook स्टेटस, देखिए कैसे

 

सैमसंग Galaxy S9 के खास फीचर्स
— 5.8-इंच QHD+ सुपर एमोलेड डिसप्ले स्क्रीन
— Exynos 9810 octa-core SoC प्रोसेसर और 4जीबी रैम
— हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट
— 12 मेगापिक्सल का ड्यूल अर्चर कैमरा लेंस f/1.5 और f/2.4
— कैमरे में सुपर-स्लोमोशन वीडियो 960fps पर रिकॉर्ड तकनीक
— 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा अपर्चर f/1.7 के साथ ऑटो फोकस के साथ
— 3,000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग और वायरलैस चार्जिंग के साथ

 

Apple इस साल लॉन्च करेगी सस्ता मैकबुक लैपटॉप

 

सैमसंग Galaxy S9 प्लस के खास फीचर्स
— 6.2 इंच QHD+ सुपर एमोलेड डिसप्ले
— Exynos 9810 octa-core SoC प्रोसेसर और 6जीबी रैम
— 12 मेगापिक्सल सेंसर ड्यूल अपर्चर (रेंज f/1.5 से f/2.4) और वाइड एंगल लेंस है
— 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस अपर्चर f/2.4 के साथ
— दोनों कैमरा DSLR-लाइक bokeh इफेक्ट वाले हैं
— 3,500mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग और वायरलैस चार्जिंग के साथ
— ड्यूल सिम कार्ड स्लोट के साथ 4G VoLTE, GPS, NFC, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0 और USB Type-C
— एंड्राइड 8.0 Oreo के साथ सैमसंग कस्टम UI

ट्रेंडिंग वीडियो