scriptInsta360 360 ने उतारा नया कॉम्पैक्ट कैमरा NANO S | Patrika News
कैमरा

Insta360 360 ने उतारा नया कॉम्पैक्ट कैमरा NANO S

2 Photos
6 years ago
1/2

इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी Insta360 ने अपना नया कॉम्पैक्ट कैमरा नैनो एस लॉन्च किया है। NANO S कैमरा आईफोन और एंड्राइड स्मार्टफोन्स से यूएसबी पोर्ट के जरिए कनेक्ट हो जाता है। इसके बाद यह कैमरा 4K 360 वीडियोज और फोटोज क्लिक कर सकता है। इस कैमरे में मल्टीव्यू फीचर दिया गया है जिसकी सहायता से यूजर हर तरह के एंगल्स के सीन्स शूट कर सकते है। इसके अलावा इससे लाइव ब्रॉडकास्ट और वन टू वन चैट भी कर किए जा सकते हैं। इंस्टा 360 नैनो एस कैमरे को सिल्वर और मेट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है। Insta360 NANO S की शुरूआती कीमत 239 डॉलर (15,200 रुपए) रखी गई ओर इसको इंस्टा 360 स्टोर तथा अमेजन की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

2/2

इस कैमरे में 20 मेगापिक्सल का 360 डिग्री का लेंस और मल्टी व्यू फीचर दिया गया है। इनकी सहायता से यूजर हर एंगल्स के सीन्स शूट करने समेत ही लाइव ब्रॉडकास्ट और वन टू वन चैट कर सकते है। इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ सोनी सेंसर, मल्टीव्यू और वन टच फंक्शन बटन दिया गया है। इस कैमरे में 800mAh की बैटरी दी गई है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.