script

मोदी सरकार इस स्कीम के तहत दे रही 50 हजार कमाने का मौका, जल्द करें आवेदन

locationनई दिल्लीPublished: Sep 25, 2018 08:46:48 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

दरअसल,मोदी सरकार आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कई तरह के कैंपेन चला रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

Money making tips

मोदी सरकार इस स्कीम के तहत दे रही 50 हजार कमाने का मौका, जल्द करें आवेदन

नर्इ दिल्ली। अगर आप घर बैठे कमार्इ के मौके तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल,मोदी सरकार आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कई तरह के कैंपेन चला रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न श्रेणियों के लिए उत्कृष्ट आवेदकों को विजेता घोषित किया जाएगा और उन्हें 5 हजार से लेकर 50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। मोदी सरकार स्वच्छता और अन्य जनहित के क्षेत्र में आम जनता को जागरुक करना चाहती है। इसके लिए जनता की साझेदारी सुनिश्चित करने हेतु लेखन, भाषण सहित कई इनिशिएटिव्स लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – पतंजलि परिधान से जुड़कर कीजिए लाखों की कमार्इ, बाबा रामदेव एेसे करेंगे अापकी मदद

इन दिनों कई ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन अगर आप 50 हजार रुपये कमाना चाहते हैं तो आपको जल्द आवेदन करनी होगी, क्योंकि कुछ प्रतियोगिताओं में भाग लेने की आखिरी तारीख 25 सितंबर है, जबकि कुछ प्रतियोगिता में आप 27 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – नेस्ले ने लाॅन्च किया मैगी का खास वैरिएंट, जानिए इस नए उत्पाद में क्या है खास

यहां 11 हजार रुपए जीतने का मौका
यदि आपकी रुचि कविता लिखने में है तो राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। आपको ”हम लोगों को गंगा में प्रदूषण करने से कैसे रोकें” विषय पर कविता लिखनी होगी और आप इनाम जीत सकते हैं। इसके लिए प्रथम पुरस्कार जीतने वाले प्रतियोगी को 11,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। वहीं द्वितीय पुरस्कार के लिए 10,000 रुपए की इनम की राशि रखी गर्इ हैं इसी प्रकार तीसरे, चौथे एवं पांचवे स्थान के प्रतिभागियों के लिए क्रमशः 7,500 रुपए, 6,000 रुपए आैर 5,000 रुपए की इनामी राशि रखी गर्इ है। आप अपनी कविता NMCG की ऑफिशियल वेबसाइट या mygov.in पर वर्ड डॉक्युमेंट या पीडीएफ फॉर्मेट में फाइल अपलोड कर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो