scriptशेयर बाजारः 300 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 11350 के पार पहुंचने में कामयाब | Share Market today sensex closes with 300 pts high nifty over 11350 | Patrika News

शेयर बाजारः 300 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 11350 के पार पहुंचने में कामयाब

Published: Sep 12, 2018 04:10:59 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

रेलू शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद आज सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। निफ्टी भी 11,300 रुपये के उपर बंद हुआ।

Share Market

शेयर बाजारः 300 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 11350 के पार पहुंचने में कामयाब

नर्इ दिल्ली। आज डाॅलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला। इसके साथ भारतीय रुपया आज 72 आंकड़े को पार कर गया है। हालांकि घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद आज सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। निफ्टी भी 11,300 रुपये के उपर बंद हुआ। बैंकिंग, एफएमसीजी , इंफ्रास्ट्रक्चर, मेटल आैर फार्मा सेक्टर्स में बढ़त देखने को मिली जिसके बाद सेंसेक्स आैर निफ्टी में तेजी आर्इ। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स एक तिहार्इ फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। सभी प्रमुख इंडेक्स में बढ़त की वजह एचडीएफसी बैंक, रिलायंस आैर आर्इटीसी के शेयर्स में जाेरदार तेजी से हुआ।

एेसे शुरू करें खुद का ये बिजनेस, कम समय में है लाखों कमाने का मौका

आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन पूरे दिन की तेजी के बाद सेंसेक्स 304 अंक यानी 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 37717 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 84 अंक यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 11730 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार बंद होने के दौरान 1123 शेयर्स में तेजी आैर 1503 शेयर्स में गिरावट देखने को मिला। जबकि 200 शेयर्स में कोर्इ बदलाव नहीं हुआ।

खुशखबरीः सस्ता पेट्रोल-डीजल खरीदने का ये है बेहद आसान तरीका, साथ में मिलेगा 7500 रुपये का कैशबैक

आज के कारोबार में दिग्गज शेयर्स की बात करें तो सन फार्मा, पावर ग्रिड, आयशन मोटर्स, आर्इटीसी आैर अडानी पोर्ट्स आैर हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए। इनमें 2.81 फीसदी से लेकर 3.09 फीसदी की तेजी रही। वहीं दूसरी तरफ गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, भारत पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन, आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक, इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन, इंडसइंड बैंक आैर भारती एयरटेल के शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए। इन शेयर्स में -0.61 फीसदी से लेकर 2.12 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो