scriptखुदरा महंगाई घटकर साल के निचले स्तर पर | Retail inflation declines to four month low of 4.87 percent in april | Patrika News

खुदरा महंगाई घटकर साल के निचले स्तर पर

Published: May 13, 2015 02:42:00 am

Submitted by:

अनाज तथा खाद्य तेल एवं वसा की महंगाई कम रहने से अप्रैल महीने में खुदरा
महंगाई दर घटकर इस साल के निचले स्तर 4.87 प्रतिशत पर आ गई। पिछले साल
अप्रेल में यह 8.48 प्रतिशत रही थी जबकि इस साल मार्च में यह 5.25 फीसदी पर
थी।

अनाज तथा खाद्य तेल एवं वसा की महंगाई कम रहने से अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर इस साल के निचले स्तर 4.87 प्रतिशत पर आ गई। पिछले साल अप्रेल में यह 8.48 प्रतिशत रही थी जबकि इस साल मार्च में यह 5.25 फीसदी पर थी।

खाद्य महंगाई भी अप्रेल 2014 के 9.21 फीसदी से घटकर 5.11 प्रतिशत पर आ गई जो इस साल का न्यूनतम स्तर है। इस साल मार्च में यह दर 6.14 फीसदी रही थी।

सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले साल अप्रैल के मुकाबले इस साल अप्रेल में अनाज की कीमतों में 2.15 प्रतिशत तथा खाद्य तेल एवं वसा की कीमतों में 1.77 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। साथ ही चीनी की कीमत में 5.99 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

खाद्य पदार्थों में सर्वाधिक 12.52 प्रतिशत की बढ़ोतरी दालों में रही। मसालों के दाम 8.70 फीसदी, दूध के 8.21 फीसदी तथा सब्जियों के दाम 6.63 फीसदी बढ़ गए। इस दौरान ईंधनों तथा बिजली के दाम 5.60 प्रतिशत बढ़े। घरों के दाम 4.65 फीसदी, कपड़ों तथा जूते-चप्पलों के दाम क्रमश: 6.30 तथा 5.41 फीसदी और तंबाकू के दाम 9.22 फीसदी बढ़े।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो