scriptविंडोज 10 के लिए ‘रोबोट ओएस’ जारी करेगी माइक्रोसॉफ्ट | Patrika News
कारोबार

विंडोज 10 के लिए ‘रोबोट ओएस’ जारी करेगी माइक्रोसॉफ्ट

2 Photos
6 years ago
1/2

माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि वह विडोज के लिए 'रोबोट ऑपरेटिंग सिस्टम (आरओएसआई)' को प्रयोगात्मक तौर पर जारी करेगी। कंपनी का कहना है कि यह मशीन लर्निग (एमएल), कंप्यूटर विजन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), क्लाउड सेवाएं और अन्य माइक्रोसॉफ्ट प्रौद्योगिकियों को घर, शिक्षा, वाणिज्यिक और औद्योगिक रोबोट्स जैसे फीचर्स को मुहैया कराने का अगला कदम है। यह घोषणा स्पेन के मैड्रिड में चल रहे 'आरओएसकॉन 2018' में की गई, जहां माइक्रोसॉफ्ट 'रोबोटिक्स टर्टलबोट 3' रोबोट का प्रदर्शन कर रही है, जो अपने आसपास के लोगों को पहचान सकता है और उनका अनुकरण कर सकता है। यह रोबोट 'विंडोज 10 आईओटी एंटरप्राइज' सोल्यूशन पर रन करता है।

2/2

माइक्रोसॉफ्ट के प्रिंसिपल सॉफ्वेयर इंजीनियर (विंडोज आईओटी) लॉऊ अमाडियो ने शुक्रवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि आरओएस' लाइब्रेरीज और टूल्स का सेट है, जिनका प्रयोग कांप्लेक्स रोबोट्स और 'विंडोज 10 आईओटी एंटरप्राइज' के लिए किया जाता है, जो खुदरा, विनिर्माण, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य उद्योगों में उद्योग आधारित आईओटी डिवाइसों के माध्यम से उद्यम प्रबंधन और सुरक्षा समाधानों को मुहैया कराता है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.