scriptचांदी में दर्ज की गई भारी गिरावट, तो 10 ग्राम सोने की कीमत 29000 से नीचे पहुंची | gold price rs 190 down and silver price rs 600 down | Patrika News

चांदी में दर्ज की गई भारी गिरावट, तो 10 ग्राम सोने की कीमत 29000 से नीचे पहुंची

Published: Jul 14, 2017 07:57:00 pm

चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 625 रुपए कमजोर होकर 36375 रुपए प्रति किलोग्राम आैर चांदी सिक्का 2000 रुपए की गिरवाट के साथ 69,000 और बिकवाल 70,000 रुपए प्रति सैंकड़ा रही।

Gold

Gold

सोना खरीदना का इरादा है तो आपके लिए ये वक्त बिलकुल सही है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मिले जुले संकेतों के बीच स्थानीय खुदरा ग्राहकी सुस्त पडऩे से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को गोल्ड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के बाद प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 29 हजार रुपए से भी कम हो गई है। 
शुक्रवार को दिन के कारोबार में आई सुस्ती के बाद सोने की कीमत 190 रुपए लुढ़क कर 28860 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। तो वहीं इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज हुई। जहां चांदी 600 रुपए टूटकर 37400 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। 
इस गिरावट के बाद कारोबारियों का मानना है कि अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई मजबूती के कारण ग्लोबल स्टॉक के बढ़ने के कारण निवेशकों के रुझान में आई कमी के कारण सोना सस्ता हुआ है। तो वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद शुद्धता वाला सेना 190 रुपए लुढ़कर 28860 रुपए और 28710 रुपए के बीच हो गया है। हालांकि बीते दो सत्रों में सोने में 270 रुपए की बढ़त भी देखने को मिली है। 
वहीं चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 625 रुपए कमजोर होकर 36375 रुपए प्रति किलोग्राम आैर चांदी सिक्का 2000 रुपए की गिरवाट के साथ 69,000 और बिकवाल 70,000 रुपए प्रति सैंकड़ा रही।

ट्रेंडिंग वीडियो