scriptरक्षा उत्पादों के निर्माण के लिए साथ आए टाटा और बोइंग | boeing inks pact to 'make in india' with tatas | Patrika News
कारोबार

रक्षा उत्पादों के निर्माण के लिए साथ आए टाटा और बोइंग

अमरीकी कंपनी बोइंग और टाटा समूह की कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) ने देश में वैमानिकी और रक्षा प्रणालियों के विकास तथा निर्माण के लिए बुधवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Jul 16, 2015 / 03:37 am

अमरीकी कंपनी बोइंग और टाटा समूह की कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) ने देश में वैमानिकी और रक्षा प्रणालियों के विकास तथा निर्माण के लिए बुधवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।


समझौते पर बोइंग मिलिट्री एयरक्राफ्ट के अध्यक्ष शैली लेवेंडर और टीएएसएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुकरण सिंह ने हस्ताक्षर किए। टीएएसएल पहले से ही बोइंग के साथ सीएच-47 चिनुक और एएच-6आई हेलिकॉप्टरों के लिए एयरोस्ट्रक्चर बनाने का करार किया हुआ है।

बोइंग इंडिया के अध्यक्ष प्रत्यूष कुमार ने कहा कि हम अपने कारोबार के 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में भारत के साथ साझेदारी से हमारे मेङ्क्षकग इन इंडिया अभियान को नया जोश मिलेगा। दिलचस्प बात है कि टीएएसएल चिनुक हेलिकॉप्टर के लिए भारत में उपकरण बनाना शुरू कर देगा जबकि इसकी आपूर्ति के लिए अभी भारत सरकार के साथ करार भी नहीं हुआ है।

 टाटा समूह की दो अन्य कंपनियां टाटा एडवांस्ड मैटेरियल्स लिमिटेड और टाटा मैन्यूफैक्चरिंग सोल्यूशंस भी बोइंग को कई उपकरणों की आपूर्ति कर रही हैं।

Hindi News/ Business / रक्षा उत्पादों के निर्माण के लिए साथ आए टाटा और बोइंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो