scriptअब गाड़ी कर इंदौर जाना हुआ महंगा | Now expensive by car to Indore | Patrika News

अब गाड़ी कर इंदौर जाना हुआ महंगा

locationबुरहानपुरPublished: Sep 17, 2018 12:11:24 pm

Submitted by:

ranjeet pardeshi

ट्रेवल्स संचालकों ने एक से दो रुपए प्रति किमी टैक्सी दर बढ़ाई

 Now expensive by car to Indore

Now expensive by car to Indore

– बुरहानपुर ट्रेवल्स एसोसिएशन की बैठक में लिया गया निर्णय
बुरहानपुर. लगातार बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल के दाम, ड्राइवर की तनख्वाह, ऑटो पार्ट्स, बीमा, वाहन मेंटेनेंस में बढ़ी महंगाई के कारण बुरहानपुर ट्रेवल्स एसोसिएशन ने टैक्सी किराए में एक से दो रुपए प्रति किमी की बढ़ोतरी कर दी है। एसी और नॉन एसी दोनों ही टैक्सी के रेट में बढ़ोतरी की गई है। एसोसिएशन ने रविवार को हुई बैठक में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। इसमें नई रेट लिस्ट जारी की। अब यात्रियों को टैक्सी के सफर के लिए औसत ३०० रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। क्योंकि सभी टैक्सी औसत ३०० रुपए किमी प्रतिदिन के मान से संचालित होती है।
ट्रेवल्स संचालकों का तर्क है कि पिछले छह माह में डीजल में ८ से ९ रुपए प्रति लीटर बढ़े हैं। पहले ड्राइवर ६ से ७ हजार रुपए तनख्वाह में मिल जाते थे। अब ९ से १० हजार बगैर दक्ष ड्राइवर उपलब्ध नहीं। साथ ही नई कार की दरें, बीमा, आरटीओ, टैक्स, टायर और वाहन मेंटेनेंस भी लगातार महंगा होता जा रहा है। ऐसी स्थिति में पुरानी दरों पर टैक्सी संचालन घाटे में पड़ रहा है। इसी कारण सभी सदस्यों की सहमति से दरों में बढ़ोतरी की गई है। जो पूरे शहर में लागू की है। आसपास के जिलों में भी ट्रेवल्स संचालकों ने दरों में इजाफा किया गया है।
ऐसे समझें गणित
बुरहानपुर से इंदौर आने-जाने में करीब ४०० किमी की दूरी तय होती है। हर टैक्सी पर १ से २ रुपए किमी की बढ़ोतरी देखे तो इंदौर के सफर के लिए ४०० रुपए से ज्यादा अतिरिक्त चुकाना पड़ेेंगे। इसी तरह अन्य दूरी पर आने-जाने में भी भार पड़ेगा। वहीं यदि ३०० किमी के अंदर का सफर है तो औसत इतनी राशि का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
यह रहेगी प्रति किमी टैक्सी की दर
वाहन नॉन एसी एसी
टैंपो ट्रेवलर 14+1 15
टैंपो ट्रेवलर 20+1 22
तुफान(क्रूजर) 11 13
टवेरा, बुलेरो 10 11
स्कार्पियो, झाइलो 11 12
इनोवा 13 14
अर्टिगा 9 10
डिजायर 8 9
विफ्टा, इंडिका 7.5 8.5

डीजल की बढ़ती कीमते व संचालक संबंधि अन्य महंगाई के कारण अब रेट बढ़ा दिए हैं। यह सभी ने एक मत होकर निर्णय लिया है।
– विजेंद्र सोनवणे, सदस्य

 Now expensive by car to Indore
Pattrika IMAGE CREDIT: Patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो