scriptबुरहानपुर में 45, नेपानगर में 50.36 फीसदी मतदान, लोगों में उत्साह, दोपहर में धिमी पड़ी गति | 45 in Burhanpur, 50.36 percent race in Nagesagar, enthusiasm in people | Patrika News

बुरहानपुर में 45, नेपानगर में 50.36 फीसदी मतदान, लोगों में उत्साह, दोपहर में धिमी पड़ी गति

locationबुरहानपुरPublished: May 19, 2019 03:10:02 pm

Submitted by:

ranjeet pardeshi

– खंडवा संसदीय क्षेत्र में 45.53 प्रतिशत मतदान

45 in Burhanpur, 50.36 percent race in Nagesagar, enthusiasm in people, dharma in the afternoon

45 in Burhanpur, 50.36 percent race in Nagesagar, enthusiasm in people, dharma in the afternoon

बुरहानपुर में 45, नेपानगर में 50.36 फीसदी मतदान, लोगों में उत्साह, दोपहर में धिमी पड़ी गति
– खंडवा संसदीय क्षेत्र में 45.53 प्रतिशत मतदान

बुरहानपुर में 45, नेपानगर में 50.36 फीसदी मतदान, लोगों में उत्साह, दोपहर में धिमी पड़ी गति
– खंडवा संसदीय क्षेत्र में 45.53 प्रतिशत मतदान
बुरहानपुर. लोकसभा चुनाव में भी 2 बजे तक खूब वोट बरसे। बुरहानपुर में दोपहर 2 बजे तक 44.90 फीसदी और नेपानगर में 50.36 प्रतिशत मतदान हुआ। झुलसती धूप में भी मतदाताओं का भारी उत्साह देखने को मिला। हालांकि दोपहर 2 के बाद गति धिमी हो गइ्र। शाम तक उम्मीद है कि ६५ प्रतिशत के करीब मतदान का प्रतिशत जाएगा। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान का दौर जारी है। सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ देखने को मिली थी, जो दोपहर तक जारी रही। हालांकि कई केंद्रों पर दोपहर १ बजे के बाद सन्नाटा नजर आया। दिनभर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चला। युवा, बुजुर्ग एवं महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा। हालांकि सुबह कुछ जगह मशीन बंद होने से देरी से मतदान शुरू हुआ। इसके बाद दिनभर मतदान की गति चलती रही। मतदाताओं में इतना उत्साह देखने को मिला की हर कोई मतदान करने पहुंचे। बीमार हो या दुर्घटना में घायल या फिर दूल्हा हो वह भी मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचा। शाम ६ बजे तक मतदान का समय रखा गया है। अब 23 मई को परिणाम भी सामने आ जाएंगे। इसे लेकर सभी को इंतजार रहेगा।
बागली
43.47 प्रतिशत
मांधाता
43.74 प्रतिशत
खंडवा
47.60 प्रतिशत
पंधाना
42.31 प्रतिशत
नेपानगर
50.36 प्रतिशत
बुरहानपुर
44.90 प्रतिशत
भिकनगांव
40.87 प्रतिशत
बड़वाह
48.20 प्रतिशत
खंडवा लोकसभा की स्थति
8 विधानसभा – 2370 मतदान केंद्र- 1909055 मतदाता
982451 पुरुष
925862 महिला
77 अन्य
665 सेवा मतदाता
विधानसभा मतदाता मतदान केंद्र
मांधाता 195770 265
बागली 227178 294
खंडवा 255935 299
पंधाना 253333 318
नेपानगर 242539 305
बुरहानपुर 293917 345
भीकनगांव 223292 276
बड़वाह 217091 268
बुरहानपुर जिले में यह भी तैयारी
3064 मतदानकर्मी तैनात
566 रिजर्व कर्मचारी
82 सेक्टर ऑफिसर
250 वाहनों की व्यवस्था
65 महिला बूथ
20 आदर्श मतदान
पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत
2009 में 59.94 प्रतिशत मतदान
2014 में 69.85 प्रतिशत मतदान
2014 में बुरहानपुर जिले में 72.69प्रतिशत मतदान
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो