script

ट्रक ने अधेड़ को कुचला, ग्रामीणों ने शव रखी एम्बुलेंस को सडक़ पर रख हाइवे पर लगाया जाम

locationबूंदीPublished: May 26, 2019 08:24:45 pm

एनएच 148 डी पर थाना क्षेत्र के कासपुरिया गांव के बाहर अज्ञात वाहन की टक्कर से कासपुरिया गांव निवासी एक अधेड़ की मौत के बाद रविवार को ग्रामीणों ने मृतक के शव रखी एम्बुलेंस को खड़ी कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाएं जाने, सडक़ के दोनों ओर हो रहे अतिक्रमणों को हटवाने, स्पीड ब्रेकर व डीवाईडर बनाने की मांग को लेकर हाईवे पर जाम लगा दिया।

trak ne adhed ko kuchala, graameenon ne shav rakhee embulens ko sadaq

ट्रक ने अधेड़ को कुचला, ग्रामीणों ने शव रखी एम्बुलेंस को सडक़ पर रख हाइवे पर लगाया जाम

ट्रक ने अधेड़ को कुचला, ग्रामीणों ने शव रखी एम्बुलेंस को सडक़ पर रख हाइवे पर लगाया जाम
नैनवां. एनएच 148 डी पर थाना क्षेत्र के कासपुरिया गांव के बाहर अज्ञात वाहन की टक्कर से कासपुरिया गांव निवासी एक अधेड़ की मौत के बाद रविवार को ग्रामीणों ने मृतक के शव रखी एम्बुलेंस को खड़ी कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाएं जाने, सडक़ के दोनों ओर हो रहे अतिक्रमणों को हटवाने, स्पीड ब्रेकर व डीवाईडर बनाने की मांग को लेकर हाइवे पर जाम लगा दिया। दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक दो घंटे तक रहे जाम से हाइवे पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। भीषण गर्मी से जाम में फंसे वाहनों में बैठे लोग परेशान होते रहे। एसडीएम व थानाधिकारी द्वारा ग्रामीणों द्वारा रखी मांगों का उच्चाधिकारियों से बात कर समाधान कराने के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने शव रखी एम्बुलेंस को हटाकर जाम हटाया।

ट्रेंडिंग वीडियो