script

राजस्थान के बूंदी में घर ही लील गया मासूमों की जिंदगी…जानने के लिए पढि़ए यह खबर

locationबूंदीPublished: Sep 18, 2018 08:32:13 pm

Submitted by:

Nagesh Sharma

क्षेत्र के छाडग़ांव में मंगलवार को कच्चे मकान की क्षतिग्रस्त दीवार ढहने से समीप खेल रहे दो बच्चों की दबने से मौत हो गई।

raajasthaan ke boondee mein ghar hee leel gaya maasoomon kee jindagee.

राजस्थान के बूंदी में घर ही लील गया मासूमों की जिंदगी…जानने के लिए पढि़ए यह खबर

– एक अन्य गंभीर घायल, कोटा रैफर
– कापरेन थाना क्षेत्र के छाडग़ांव में हुआ हादसा
कापरेन (बूंदी). क्षेत्र के छाडग़ांव में मंगलवार को कच्चे मकान की क्षतिग्रस्त दीवार ढहने से समीप खेल रहे दो बच्चों की दबने से मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल हो गया है। घायल को कापरेन लाए जहां से कोटा रैफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दीवार गिरने से दोनों मासूम भाई दीपू बैरवा(6 ) और पंकज (2) पुत्र रामहेत बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य नागेश मेघवाल (6 ) गम्भीर घायल हो गया। घायल नागेश की मां कविता बाई ने बताया कि गांव में राजू रैगर के मकान की कच्ची दीवार बरसात की सीलन आने से क्षतिग्रस्त हो रही थी और कभी भी गिरने की स्थिति में थी। पहले भी कई बार दीवार को हटाने के लिए कहा था। मंगलवार को बच्चे दीवार के पास ही खेल रहे थे। दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे अचानक दीवार गिर गई, जिससे वहां खेल रहे तीनों बच्चे दब गए। दीवार ढहने की आवाज आई तो ग्रामीण घरों से बाहर आए और फावड़ों आदि से मिट्टी को हटाने में जुट गए।तीनों बच्चों को बाहर निकाला और निजी साधनों से अस्पताल पहुंचाया। तब तक दीपू और पंकज की मौत हो चुकी थी।सूचना पर कापरेन थानाधिकारी वासुदेव चारण मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।चिकित्सकों ने दीपू व पंकज को मृत घोषित कर दिया। वहीं नागेश को कोटा रैफर किया गया है। जिसकी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।
दो ही बेटे थे
रामचरण के दो ही पुत्र हैं। दोनो मासूमों की मौत से घर में मातम छा गया हैं।
उपखंड अधिकारी, डिप्टी पहुंचे
दुर्घटना के बाद केशवरायपाटन उपखंड अधिकारी अम्बालाल मीणा, पुलिस उपअधीक्षक शिवलाल वर्मा शाम को कापरेन पहुंचे। यहां से छाडग़ांव पहुंचकर घटना स्थल देखा। उपखंड अधिकारी ने हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो