scriptपेयजल संकट तो ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस ने की समझाइश तो खुला जाम | peyajal sankat to graameenon ne lagaaya jaam, pulis ne kee samajhaish | Patrika News

पेयजल संकट तो ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस ने की समझाइश तो खुला जाम

locationबूंदीPublished: May 25, 2019 09:28:12 pm

भजनेरी गांव में दो माह से पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों का शनिवार को आक्रोश फूट पड़ा।

peyajal sankat to graameenon ne lagaaya  jaam, pulis ne kee samajhaish to khula jaam

पेयजल संकट तो ग्रामीणों ने लगाया बांसी-देई मार्ग पर जाम, पुलिस ने की समझाइश तो खुला जाम

भण्डेडा. भजनेरी गांव में दो माह से पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों का शनिवार को आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने बांसी-देई मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश कर दो घंटे बाद जाम खुलवाया। भजनेरी गांव के गोलपाड़ा व धाकड़ मोहल्ले में पानी के लिए भगवान के मन्दिर के पास नलकूप लगा हुआ है। इसमें पानी कम मात्रा और खारा आता है। पीने के लिए पानी कुओं व खेतों से लाना पड़ता है। अब गर्मी के मौसम में पेयजल संकट की समस्या बढ़ गई है। ग्रामीणों की मांग पर जलदाय विभाग ने पानी के लिए टैंकर स्वीकृत किए थे, लेकिन एक बार भी टैंकर नहीं आया। इससे आक्रोशित ग्रामीण शनिवार को बस स्टैंड पर एकत्रित हुए और सुबह दस बजे बांसी-देई मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम से दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। जाम में दो एम्बुलेंसें भी फंस गई। सूचना मिलने पर हैड कांस्टेबल कैलाशचन्द व रामेश्वर चौधरी पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। हैड कांस्टेबल ने नैनवां जलदाय विभाग के सहायक अभियंता पीतांबर मीणा से दूरभाष पर बात की और मौका स्थिति से अवगत करवाया। सहायक अभियंता ने गांव में तीन टैंकर पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो