script

मंडी में बम्पर आवक दिनभर जाम के हालात, आज रहेगा अवकाश

locationबूंदीPublished: May 22, 2019 10:28:38 pm

कुंवारती कृषि उपजमण्डी में तीन दिन से लगातार गेहूं की बम्पर आवक होने से दिनभर जाम के हालात बने रहे।

mandee mein bampar aavak dinabhar jaam ke haalaat, aaj rahega avakaash

मंडी में बम्पर आवक दिनभर जाम के हालात, आज रहेगा अवकाश

रामगंजबालाजी. कुंवारती कृषि उपजमण्डी में तीन दिन से लगातार गेहूं की बम्पर आवक होने से दिनभर जाम के हालात बने रहे। खरीद के साथ माल का लदान नहीं होने से बुधवार को व्यवस्थाएं बिगड़ती रही। ऐसे में गुरुवार को मण्डी में अवकाश रहेगा।
जानकारी के अनुसार मण्डी में तीन दिनों से गेहूं की बम्पर आवक हो रही है। प्रतिदिन लगभग चालीस हजार क्विंटल गेहूं की आवक होने से पूरे माल का लदान नहीं हो पा रहा है। बुधवार को मण्डी में व्यवस्था सुचारू नहीं होने से दोपहर तक माल खाली करने के लिए किसानों को इंतजार करना पड़ा। किसानों को माल खाली करने व व्यापारियों को माल लदान करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मण्डी व्यापार संघ से जुड़े व्यापारी के.के.पोद्दार ने बताया कि मण्डी के सभी वर्ग के लोगों ने आपसी सहमति से गुरुवार को यहां अवकाश रखकर माल लदान का निर्णय किया है। वहीं आढ़तिया संघ के अध्यक्ष हनुमान माहेश्ïवरी व मण्डी सचिव एम.एल. जाट ने गुरुवार को मण्डी में अवकाश रहने से किसानों से माल नहीं लाने की अपील की है।

ट्रेंडिंग वीडियो