scriptलोकगाथाओं से गूंजे थानक किया भाव विभोर | lokagaathaon se goonje thaanak kiya bhaav vibhor | Patrika News

लोकगाथाओं से गूंजे थानक किया भाव विभोर

locationबूंदीPublished: Sep 19, 2018 09:49:04 pm

Submitted by:

Nagesh Sharma

लोक देवता तेजाजी महाराज के थानकों पर दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

lokagaathaon se goonje thaanak kiya bhaav vibhor

लोकगाथाओं से गूंजे थानक किया भाव विभोर

केशवरायपाटन. लोक देवता तेजाजी महाराज के थानकों पर दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने सुबह लोक देवता को दूध का भोग लगाया। कस्बे के मात्रा उद्यान में आयोजित एक दिवसीय मेले में लोगों ने खरीदारी की। इस अवसर पर सर्पदंश वाले लोगों की डसियां काटी गई। सहकारी चीनी मिल चौराहा पर तेजाजी के थानक पर दर्शन करने वालों की भीड़ लगी रही। रंगराजपुरा गांव में भी एक दिवसीय मेला आयोजित किया गया।
करवर. कस्बे में चल रहे चार दिवसीय वीर तेजाजी मेले में मंगलवार रात को तेजाजी लोक गाथाएं गाकर कलाकारों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। बाद में तेजाजी महाराज के जीवन पर नाटक, अभिनय, नृत्य प्रस्तुत कर कलाकारों ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। इस दौरान मुख्य अतिथि विद्युत निगम के सहायक अभियंता सत्यपाल मीणा थे व अध्यक्षता डॉ. रघुवीर सिंह मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि कार्यवाहक थाना प्रभारी कानाराम, हल्का पटवारी संजय मीणा, कनिष्ठ अभियंता रामसागर नागर थे। जिनका सरपंच सुनीता नागर, मेला संयोजक राम रतन सैनी ने स्वागत किया। इधर कस्बे में मंगलवार रात को गाजेबाजे के साथ तेजाजी महाराज की बिंदोरी निकाली गई। वही तेजाजी गायन पार्टी द्वारा अलगोजे की धुन पर भगवान तेजा की सवारी निकाली गई। बुधवार को गाजेबाजे के साथ तेजाजी महाराज की सर्प देह को लेने के लिए अरियाली की बारी, मालियों की बाड़ी में पहुंचे। जब सर्प देह नहीं मिली तो वहां से जुलूस के साथ लोग नाचते गाते हुए तेजाजी महाराज के थानक पर पहुंचे। जहां पर डसियां काटने का कार्यक्रम शुरू हुआ।
खटकड़. कस्बे सहित आसपास के गांवों में तेजादशमी के अवसर पर थानकों पर मेलो का आयोजन हुआ व तेजाजी गायन की प्रस्तुतियां दीं गई। जहरीले कीड़ों से काटे हुए की डसियां काटी गई।
लाखेरी. तेजादशमी पर लोकदेवता के थानकों पर श्रद्धालुओं ने दूध चढ़ाया व मेले शुरू हुए। गांधीपुरा व बंदेश्वर महादेव स्थित लोकदेवता के थानकों पर सवेरे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने दर्शन कर दूध चढ़ाया। गांधीपुरा में दो दिवसीय व शंकरपुरा में ५ दिवसीय मेले शुरू हुए।
गेण्डोली. तेजाजी महाराज के थानक पर बुधवार को तीन दिवसीय मेला शुरू हुआ। मेले का उदघाटन सरपंच मदन गुर्जन ने फीता काटकर किया। विशेष पूजा-अर्चना कर सर्पदंश से पीडित रोगियों की डसियां काटी गई।
जजावर. कस्बे में लोकदेवता तेजाजी की झण्डी निकाली गई, जो विभिन्न मार्गो से होते हुई तेजाजी के थानक पर पहुंची। मेले में ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो