scriptलोकसभा चुनाव : रैली निकाल कर दिया मतदान करने का संदेश | Patrika News
बूंदी

लोकसभा चुनाव : रैली निकाल कर दिया मतदान करने का संदेश

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को बीबनवां रोड स्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बूंदीApr 24, 2024 / 11:16 am

Narendra Agarwal

लोकसभा चुनाव : रैली निकाल कर दिया मतदान करने का संदेश

मतदाता जागरूकता

बूंदी. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को बीबनवां रोड स्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर कुमार शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी मुख्य वक्ता, अभियान से जुड़े राकेश माहेश्वरी, कैंपस एंबेसडर सिद्धी नामा आरोही राठौर विशिष्ट वक्ता रहे।
तालेड़ा. क्षेत्र में महिलाओं को मतदान के प्रेरित किया है। इस दौरान कराडो का पराणा, लक्ष्मीपुरा देवरिया में सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत लाल थीम पर लालच पर होगी चोट, सोच समझ कर करेंगे वोट पर चुनाव वट वृक्ष बनाया गया। जहां लोकतंत्र का पर्व मानते हुए लगभग 70 महिलाओं ने भाग लिया। मेंहदी, प्रश्नोत्तरी, रंगोली प्रतियोगिता करवाई गई। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
कापरेन. मतदाताओं को जागरूक करने एवं शत प्रतिशत मतदान को लेकर बोरदा माल में हेलो टीम ने घर घर जाकर मतदातओं को पीले चावल बांटे और उत्साह से मतदान करने का आव्हान किया।हेलो टीम के प्रतिनिधि मण्डल में शामिल बूथ लेवल अधिकारी जय शंकर,तृप्ति बाला विष्णु बाई नागर,कांता नागर,शिव प्रसाद नागर, सुनील नागर, अशोक नागर, धन्ना लाल नागर, प्रहलाद सुमन,कमलेश नागर आदि सहित मतदाता मौजूद रहे।
रामगंजबालाजी. क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगाल के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधीनस्थ विद्यालयों के संस्था प्रधानों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गांव में रैली निकाल कर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।प्रभारी ब्रजमोहन मीणा में बताया कि स्थान स्थानीय विद्यालय में पंचायत क्षेत्र के अधीनस्थ समस्त संस्था प्रधानों की मासिक बैठक पीईई़ओ सीता अजमेरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंगाल क्षेत्र के बुथो पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।इस दौरान शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, विद्यार्थी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
निराकरण के निर्देश दिए
हिण्डोली.सहायक रिटर्निंग अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने मंगलवार को पंचायत समिति के सभागार में मुख्य मुख्य प्रभारियों की बैठक ली गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार, हिण्डोली व नैनवां के पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी, तहसीलदार कमलेश कुमार कुलदीप सहित सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पोल डे एवं उससे पूर्व होने वाले समस्त कार्यो का जायजा लेकर समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो