script

कीचड़ भरी राह से गुजरने की मजबूरी, पंचायत प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

locationबूंदीPublished: Jun 14, 2019 07:11:31 pm

उपखंड की सुवानिया पंचायत के धीरपुर गांव के ग्रामीणों ने गांव में सडक़ की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पंचायत प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया।

keechad bharee raah se gujarane kee majabooree, panchaayat prashaasan

कीचड़ भरी राह से गुजरने की मजबूरी, पंचायत प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

नैनवां. उपखंड की सुवानिया पंचायत के धीरपुर गांव के ग्रामीणों ने गांव में सडक़ की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पंचायत प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की की धीरपुर ग्राम में राजकीय विद्यालय से बालाजी की टंकी तक सीसी सडक़ की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय विद्यालय से बालाजी की टंकी तक लंबे समय से सडक़ के अभाव में कीचड़ बना रहता है। गांव का मुख्य मार्ग होने के बाद भी पंचायत की उपेक्षाओं के चलते ग्रामीणों को कीचड़ भरी राहों में गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल जाने के लिए भी नन्हे बच्चो को कीचड़ से गुजरना पड़ रहा है। समस्या की शिकायत कई बार सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी से करने के बाद भी समाधान नही होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने ज्ञापन में प्रशासन को समाधान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो