script

यहां बेटियों ने दूसरी बार जमाई वॉलिबाल टूर्नामेंट में अपनी धाक…

locationबूंदीPublished: Sep 27, 2018 06:53:33 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

प्रथम विजेता का खिताब अपने नाम कर, कोटा विश्वविद्यालय की वॉलीबाल ट्रॉफी की हासिल

first winner's volleyball trophy of Kota University

यहां बेटियों ने दूसरी बार जमाई वॉलिबाल टूर्नामेंट में अपनी धाक…

बूंदी. एक बार फिर बूंदी की बेटियों ने शहर का नाम रोशन कर अपना लोहा मनवाया है। लाख सुविधाओं की कमी के बावजुद खेल के क्षेत्र में शहर की बेटियां खुद को साबित कर रही है। इस बार वॉलीबाल टूर्नामेंट में कन्या महाविद्यालय की टीम ने प्रथम विजेता का खिताब अपने नाम कर कोटा विश्वविद्यालय की वॉलीबाल ट्रॉफी हासिल की है।
यह भी पढ़ें

World Tourism Day 2018: झूम-झूम कर नाची ‘कच्छ ‘ की घोडी राजस्थान के पर्यटन दिवस पर …

यह प्रतियोगिता 22से 24 सितम्बर को कोटा विश्वविद्यालय का अन्तर महाविद्यालय वॉलीबाल टूर्नामेंट अग्रवाल कन्या महाविद्यालय गंगापुर सिटी में आयोजित हुई थी। विजेता टीम के बूंदी आने पर कॉलेज प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें

छोटी काशी को पर्यटन से कई उम्मीदें, उम्मीदों को पंख लगाने के लिए बूंदी ने रखी ये मांगें

आतिशबाजी के साथ छात्राओं ने ढोल की थाप पर झूमते हुए विजेता टीम का हौसलाअफजाई कर उनका स्वागत किया। हाथों में ट्रॉफी थामे विजेता टीम के चेहरे पर उत्साह देखते ही बना। प्राचार्य डॉ. पी.के सालोदिया ने विजेता टीम का मुंह मीठा करवाया ओर बधाई देते हुए कहा की महाविद्यालय की वॉलीबाल टीम ने कोटा विश्वविद्यालय के वॉलीबाल टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार प्रथम विजेता का खिताब हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें

फूल सागर तालाब की पेटाकाश्त भूमि पर बन रही थी होटल, पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में किया ध्वस्त

इस दौरान टीम मैनेजर प्रतिभा किरण, टीम कोच देवी प्रकाश त्रिपाठी, की्रडा़ प्रभारी श्रृुति अग्रवाल, आर.एकारगवाल, राजीव शर्मा, रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, छात्रा संघ अध्यक्ष साक्षी चौहान, उपाध्यक्ष प्रियंका सैनी, सहित बड़ी संख्या में छात्राए मौजूद रही।
यह भी पढ़ें

अब छुक छुक में बैठ कर जानेगें बूंदी के साहित्य को…


यह रही विजेता टीम-


टीम में कप्तान खुशबू मीणा के साथ शीला मीणा, आशा कुमारी, कौशल्या बिसरा सैनी, रामधनी मीणा, दिया कुमारी, प्रियंका राठौर, रैना कुमारी, सरिता कुमारी, गिरिजा मीणा, सुमन राठौर शामिल रही।

ट्रेंडिंग वीडियो