scriptकर्मचारियों ने जिला कलक्टे्रट पर किया प्रदर्शन, जुलूस निकाला | Employees demonstrate, demonstrate on district collectorate | Patrika News
बूंदी

कर्मचारियों ने जिला कलक्टे्रट पर किया प्रदर्शन, जुलूस निकाला

राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (भामस) ने गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

बूंदीSep 28, 2018 / 12:58 pm

Nagesh Sharma

Employees demonstrate, demonstrate on district collectorate

कर्मचारियों ने जिला कलक्टे्रट पर किया प्रदर्शन, जुलूस निकाला

बूंदी. राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (भामस) ने गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। महासंघ से जुड़े कर्मचारी यहां रेडक्रॉस भवन के बाहर एकत्र हुए जहां से जिलाध्यक्ष मेघवाहन सिंह की अगुवाई में जुलूस के रूप में जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन सौंपा जिसमें आयकर की न्यूनतम सीमा पांच लाख करने, सभी राज्यों में सेवानिवृत्त होने की आयु एक समान करने, अंशदायी पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना यथावत करने, अनुसूची पांचमें किए गए संशोधन को रद्द करने, ग्रेड पे 36 सौ को समाप्त कर केंद्र के ग्रेड-पे के समान पे मैट्रिक्स निर्धारित करने, सातवें वेतन आयोग के समस्त परिलाभ केंद्र के अनुसार 1 जनवरी 2016 से नकद देने सहित 23 मांगों को शामिल किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर मांगे पूरी करने की मांग की। कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने ज्ञापन पढकऱ सुनाया।यहां महामंत्री रीतेश सनाढ्य, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, नर्सेज के सत्यनारायण मीणा, मंत्रालयिक के महावीर शर्मा, जलदाय विभाग के नरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।
भाजपा जिलाध्यक्ष के आश्वासन पर गोसेवकों का धरना हटा
बूंदी. जिला कलक्ट्रेट के बाहर चल रहा गोसेवकों का धरना भाजपा जिलाध्यक्ष महिपत सिंह हाड़ा के मांगों को पूरा कराने का भरोसा देने के बाद गुरुवार को समाप्त हो गया। यहां गोसेवक बीते 14 दिन से बूंदी नगर परिषद के सभापति और आयुक्त की गिरफ्तारी, कायन हाउस के लिए जमीन दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। पार्षद मुकेश माधवानी ने बताया कि आयुक्त पंकज कुमार मंगल एपीओ हो गए। अन्य मांगों को जल्द पूरा कराने का भाजपा जिलाध्यक्ष ने भरोसा दिया है। जिलाध्यक्ष ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरना समाप्त कराया।इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कुंजबिहारी बील्या, भाजयुमो जिलाध्यक्ष लोकेश शर्मा, पार्षद रुकसाना परवीन, चंद्रकला नायक, रामबाबू शृंगी, महेश जिंदल आदि मौजूद थे। धरना स्थल पर बाबा रामदास त्यागी को श्रीफल
भेंट किया।

 

Home / Bundi / कर्मचारियों ने जिला कलक्टे्रट पर किया प्रदर्शन, जुलूस निकाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो