scriptदो दिन से नलों में नहीं टपका पानी, भूमिगत लाइन से बूंद-बूंद जुटा रहे पानी | do din se nalon mein nahin tapaka paanee, bhoomigat lain se boond-boon | Patrika News

दो दिन से नलों में नहीं टपका पानी, भूमिगत लाइन से बूंद-बूंद जुटा रहे पानी

locationबूंदीPublished: May 27, 2019 05:51:08 pm

बांसी गांव के कुशवाह मोहल्ले में दो दिन से नलों में पानी नहीं आ रहा है।

do din se nalakoop kharaab, bhoomigat lain se boond-boond juta rahe pa

दो दिन से नलकूप खराब, भूमिगत लाइन से बूंद-बूंद जुटा रहे पानी

दो दिन से नलकूप खराब, भूमिगत लाइन से बूंद-बूंद जुटा रहे पानी
– ग्रामीणों के सामने पानी जुटाने की समस्या
भण्डेडा. बांसी गांव के कुशवाह मोहल्ले में दो दिन से नलों में पानी नहीं आ रहा है। मन्दिर के पास लगा पंचायत का नलकूप दो दिन से खराब हो रहा है। लोगों को जलापूर्ति की लाइन से बूंद-बूंद पानी जुटाना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बांसी के कुशवाह मोहल्ले में जलदाय विभाग की ओर से नलों में पानी नहीं पहुंचाया जा रहा है। वहीं कुशवाह मन्दिर के पास लगा नलकूप खराब हो रहा है। ऐसे में ग्रामीणों के सामने इस भीषण गर्मी में पानी जुटाने की समस्या आ रही है। लोगों का कहना है कि नलों में पानी नहीं दिया जा रहा है। भूमिगत लाइन से बूंद-बूंद पानी को एकत्र करना पड़ता है। वहीं कुछ लोग देई रोड पर नाले के पास लगे नलकूप से पानी की व्यवस्था कर रहे हंै।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो