scriptजयकारों के साथ निकाली चामुंडा माता के नेजा की सवारी | Patrika News
बूंदी

जयकारों के साथ निकाली चामुंडा माता के नेजा की सवारी

बड़ानयागांव.चतरगंज पंचायत के ग्राम बरवास में शुक्रवार को क्षेत्र में खुशहाली की कामना को लेकर चामुंडा माता के नेजा की सवारी जयकारों के साथ निकाली गई। यहां चामुंडा माता के स्थान पर नवरात्रि पर नेजा की स्थापना की गई थी।

बूंदीApr 27, 2024 / 12:41 pm

Narendra Agarwal

जयकारों के साथ निकाली चामुंडा माता के नेजा की सवारी

बड़ानयागांव क्षेत्र के ग्राम बरवास में चामुंडा माता के नेजा की सवारी में शामिल श्रद्धालु

बड़ानयागांव.चतरगंज पंचायत के ग्राम बरवास में शुक्रवार को क्षेत्र में खुशहाली की कामना को लेकर चामुंडा माता के नेजा की सवारी जयकारों के साथ निकाली गई। यहां चामुंडा माता के स्थान पर नवरात्रि पर नेजा की स्थापना की गई थी।
हाथी देह पर पहुंची, जहां पर जयकारों के बीच नेजा का विसर्जन किया गया। यहां ग्रामीणों ने चामुंडा माता के नेजा की पूजा कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की गई। नेजा की सवारी में लोक कलाकार ढोल नगाड़ा की धून के साथ गायन करते हुए चल रहे थे।
नेजा की सवारी में कलाकारों ने करतब दिखा कर ग्रामीणों को रोमांचित किया। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर पटेल भंवर लाल गुर्जर, रंगलाल गुर्जर, जगदीश मेघवाल, दुर्गा लाल गुर्जर, नंदकिशोर मेघवाल, सोराज गुर्जर, मुकेश मेघवाल आदि मौजूद रहे।
मोटरसाइकिल चोरों की धुनाई, पुलिस के हवाले किए
गोठड़ा. टोंक जिले के आवां थाना क्षेत्र के ग्राम सीतापुरा से मोटरसाइकिल चुराकर लाए चोरों की गोठड़ा कस्बे में ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिए।जानकारी अनुसार शुक्रवार को आवां थाना क्षेत्र के ग्राम सीतापुरा से दो चोर मोटरसाइकिल चुराकर फरार हो गए थे, जिसकी जानकारी ग्रामीणों को लगने पर उन्होंने चोरों का पीछा किया।
चोर भागते हुए गोठड़ा कस्बे में प्रवेश कर गए। बस स्टैंड पर पीछा कर रहे ग्रामीण एवं स्थानीय लोगों ने दोनों चोरों को घेर कर पूछताछ की। मोटरसाइकिल चोरी कबूलने पर ग्रामीणों ने चोरों की जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलने पर दबलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं चोरों को दबलाना थाने में लेकर चली गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो