scriptमदरसा संविदा शिक्षक मदरसे बन्द कर क्रमिक बैठे धरने पर | Bundi news, Bundi rajasthan news,Seminary,Contract teacher, | Patrika News

मदरसा संविदा शिक्षक मदरसे बन्द कर क्रमिक बैठे धरने पर

locationबूंदीPublished: Jul 22, 2019 08:21:23 pm

मदरसा शिक्षा सहयोगी संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को जिले के मदरसा संविदा शिक्षक मदरसे बन्द कर क्रमिक धरने पर बैठे।

Bundi news, Bundi rajasthan news,Seminary,Contract teacher,

मदरसा संविदा शिक्षक मदरसे बन्द कर क्रमिक बैठे धरने पर

बूंदी.मदरसा शिक्षा सहयोगी संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को जिले के मदरसा संविदा शिक्षक मदरसे बन्द कर क्रमिक धरने पर बैठे।
जिलाध्यक्ष संजय खान, सचिव रफीक मन्सूरी ने बताया कि मदरसा संविदा शिक्षक 5 से 18 वर्षो से न्यूनतम मजदूरी से भी कम मानदेय पर कार्यरत है। इतने कम मानदेय पर पूरे परिवार का भरण पोषण करना असम्भव है। मदरसा संविदा शिक्षक द्वारा किये गये कार्य तृतीय श्रेणी शिक्षक के समान है। शिक्षण कार्य के साथ-साथ मदरसा संविदा शिक्षक पोषाहार से लेकर बीएलओ , चुनावी ड्यूटी आदि समस्त कार्यों को अंजाम दे रहे है।
उन्होंने मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने, मानदेय 25000 मासिक करने, बार बार मदरसा बोर्ड एवं वित्त विभाग के मध्य मदरसा शिक्षा सहयोगियों के अनुबंध की प्रक्रिया को पूर्णत: समाप्त किया जाकर मानदेय को समय पर देना सुनिश्चित करने की मांग की।धरने को कामरेड गुलजार भाई, वरिष्ठ शिक्षा सहयोगी अनवरुद्दीन चिश्ती, संरक्षक तरन्नुम फातिमा, हफिजुर्र रहमान, अब्दुल वहाब, मकसूद भाई, निसार अहमद, गफूर अहमद, नासीर मुल्तानी, इकबाल अगवान, अनवरुद्दीन चिश्ती, शहजाद भाई, असगर अली आदि मौजूद थे। इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में पौधारोपण भी किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो