script

मुक्तिधाम का रास्ता अतिक्रमण की चपेट में, चार घंटे रास्ते में अटकी शवयात्रा

locationबूंदीPublished: Jul 22, 2019 02:20:14 pm

नैनवां उपखण्ड के फूलेता पंचायत के बंजारों का झोपड़ा में अतिक्रमियों द्वारा मुक्तिधाम का रास्ता बंद कर दिए जाने से चार घण्टे तक शवयात्रा रास्ते मे ही ठहरी रही।

Bundi news, Bundi Rajasthan news,Muktidham,way,Encroachment,

मुक्तिधाम का रास्ता अतिक्रमण की चपेट में, चार घंटे रास्ते में अटकी शवयात्रा

मुक्तिधाम का रास्ता अतिक्रमण की चपेट में, चार घंटे रास्ते में अटकी शवयात्रा
नैनवां उपखण्ड के फूलेता पंचायत के बंजारों का झोपड़ा में अतिक्रमियों द्वारा मुक्तिधाम का रास्ता बंद कर दिए जाने से चार घण्टे तक शवयात्रा रास्ते मे ही ठहरी रही। करीब चार घण्टे तक शव को रास्ते मे ही रखा रहा। झोपड़ा में 85 वर्षीय महिला चिडिय़ा बाई की मौत हो गई थी। सुबह अंतिम संस्कार के लिए सुबह 9 बजे शवयात्रा रवाना हुई। मुक्तिधाम से सौ मीटर पहले रास्ता बन्द मिला तो शव यात्रा रोकनी पड़ी। रास्ते में दोनों और के खेत मालिको ने पिल्लर गाडकऱ रास्ता बंद कर रखा था। ग्रामीणों ने प्रशासन व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नैनवां से सहायक थानाधिकारी रामगिलास गुर्जर, पुलिस जाप्ता व राजस्व कर्मी पहुंचे। अतिक्रमियों द्वारा कर रखे अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्राम पंचायत से जेसीबी मंगवाकर अतिक्रमण हटवाना शुरू किया। डेढ़ बजे रास्ता बहाल होने के बाद शव यात्रा मुक्तिधाम पहुंची।

ट्रेंडिंग वीडियो