scriptगनप्वाइंट पर व्यापारी से ढाई लाख की लूट का खुलासा, ऐसे पकड़ा गया मास्टरमाइंड, देखें वीडियो- | Exposed the case of two and a half lakh loot from businessman | Patrika News

गनप्वाइंट पर व्यापारी से ढाई लाख की लूट का खुलासा, ऐसे पकड़ा गया मास्टरमाइंड, देखें वीडियो-

locationबुलंदशहरPublished: Nov 17, 2018 11:55:47 am

Submitted by:

lokesh verma

बुलंदशहर में घी और रिफाइंड के व्यापारी से तमंचे के बल पर ढाई लाख लूट मामले में मास्टरमाइंड गिरफ्तार

bulandshahr

गनप्वाइंट पर व्यापारी से ढाई लाख की लूट का खुलासा, ऐसे पकड़ा गया मास्टरमाइंड, देखें वीडियो-

बुलंदशहर. यूपी में एक के बाद एक एनकाउंटर होने के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला बुलंदशहर के कोतवाली नगर इलाके के पॉश एरिया डीएम कॉलोनी रोड का है। जहां बीते 12 नवंबर को दिनदहाड़े एक व्यापारी से तमंचे के बल पर ढाई लाख रुपये की लूट की वारदात को 3 बाइक सवार बदमाशों अंजाम दिया था, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने लूट की इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए इस घटना के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, पुलिस का दावा है कि फरार दोनों आरोपियों भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ कर रही है।
भाजपा के 2 तेजतर्रार विधायकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, कभी हो सकती है गिरफ्तारी

बता दें बुलंदशहर में घी और रिफाइंड के व्यापारी से इसी सप्ताह 12 नवंबर को तमंचे के बल पर बैंक के बाहर से ढाई लाख रुपए की लूटकर तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाश फरार हो गए थे। बुलंदशहर पुलिस ने तमाम साक्ष्यों के आधार पर एक मुख्य आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरिफ के दो अन्य साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पकड़े गए युवक राकेश पुत्र छेद की शिनाख्त शहर के अंबा कॉलोनी के रहने वाले के रूप में हुई है। इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि उक्त युवक सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दे रहा है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही आरिफ की पहचान की गई। पुलिस को मिली सूचना पर मुख्य आरोपी आरिफ को कोतवाली नगर क्षेत्र के नुमाईश ग्राउंड से पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपी से लूटी गई रकम में से तीस हजार रुपये पुलिस ने बरामद भी किए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर बाकी फरार दोनों साथियों को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो