scriptVIDEO: बसपा के बाहुबली नेता और प्रभारी ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-मुझे भाजपा जेल में मरवाना चाहती थी | BSP candidate Yogesh Verma raises serious allegations on BJP,Said-BJP | Patrika News

VIDEO: बसपा के बाहुबली नेता और प्रभारी ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-मुझे भाजपा जेल में मरवाना चाहती थी

locationबुलंदशहरPublished: Mar 11, 2019 02:14:02 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

-बसपा प्रभारी ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
-भाजपा जेल में मरवाना चाहती थी-योगेश वर्मा
-अप्रैल के भारत बंद हिंसा में आरोपी है योगेश

bulandshar

VIDEO: बसपा के बाहुबली नेता और प्रभारी ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-मुझे भाजपा जेल में मरवाना चाहती थी

बुलंदशहर। लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। लोकतंत्र के महापर्व के लिए जहां तैयारियां तेज हैं वहीं नेता, कार्यकर्ता से लेकर पार्टियां शह मात के लिए बिसात बिछाने में जुट गए हैं। राजनीतिक पार्टी भी अपना दमखम दिखाने में लगी हैं। कहीं बीजेपी जनसभा करके लोगों को योजना की जानकारी दे रही है तो कहीं सपा-बसपा का महागठबंधन लोकसभा कर रहे हैं। ऐसे में बसपा से बुलंदशहर लोकसभा सीट के प्रभारी योगेश वर्मा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें : VIDEO: Lok Sabha Election: चुनाव में इतने रुपये से ज्यादा किया खर्च तो प्रत्यासी पर होगी कर्रवाई, नामांकन हो सकता है रद्द

दरअसल बुलंदशहर का है जहां रविवार को सपा-बसपा और लोकदल के गठबंधन पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने एक जनसभा का आयोजन किया। जिसमें हजारों की तादात में लोग पहुंचे। इस दौरान भारत बंद के दौरान मेरठ हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश वर्मा को बसपा ने बुलंदशहर लोकसभा सीट से गठबंधन का प्रभारी बनाया है। इसकी घोषणा रविवार को यूपी के पश्चिम के बसपा प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने बुलंदशहर में एक जनसभा के दौरान की। सभा में बसपा, सपा और रालोद के पूर्व मंत्री विधायकों सहित कार्यकर्ता भी शरीक हुए।
ये भी पढ़ें : BREAKING NEWS: जेल जाते वक्त ही किया था ऐलान कि लड़ूंगा लोकसभा चुनाव, अब बसपा ने इस जिले का बनाया उम्मीदवार

कार्यक्रम के दौरान गठबन्धन के नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा, सपा बसपा और रालोद के नेताओं ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाले प्रधानमंत्री ने सिर्फ कुछ खास लोगों का ही विकास किया है। जबकि भाजपा ने दलित और अल्पसंख्यक पर जमकर ज़ुल्म किये हैं। सपा बसपा और रालोद के नेताओं ने मंच से जनता से अपील करते हुए कहा कि समय आ गया है जब जनता वोट की चोट देकर केंद्र की सरकार से भाजपा को हटाए, वहीं लोकसभा प्रभारी नियुक्त किए गए योगेश वर्मा ने कहा कि भारत बन्द आंदोलन में भाजपा ने सत्ता का हनक दिखाते हुए उनपर झूंठे मुकदमे दर्ज कराए जबकि जेल में भी योगेश को यातनाएं दी गईं।
ये भी पढ़ें : VIDEO: उर्दू गेट टूटने के बाद माहौल गरम, आचार संहिता के बावजूद सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को दी धमकी

गौरतलब है कि योगेश वर्मा दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान मेरठ में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी हैं। इस मामले में योगेश वर्मा को जेल भी जाना पड़ा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो