scriptसंघमित्रा मौर्या का रिपोर्ट कार्ड: डिबेट में भी खूब बोलीं, हाजिरी में भी टॉपर | Patrika News
बदायूं

संघमित्रा मौर्या का रिपोर्ट कार्ड: डिबेट में भी खूब बोलीं, हाजिरी में भी टॉपर

संघमित्रा मौर्या ने 17 वी लोकसभा के पूरे पांच साल के कार्यकाल में 86 सवाल पूछे है। संघमित्रा मौर्या डिबेट में हिस्सेदारी के मामले में सांसदों के एवरेज से पीछे हैं।

बदायूंApr 27, 2024 / 04:42 pm

Janardan Pandey

sanghmitra maurya

Sanghmitra Maurya, Budaun Lok Sabha

उत्तर प्रदेश की राजनीति में संघमित्रा मौर्या और उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्या अनोखे किरदार हैं। दोनों के राजनैतिक दांव-पेंचों को समझने में अक्सर आम जनता ही नहीं बड़े-बड़े सियासतदान भी गच्चा खा जाते हैं। लेकिन संघमित्रा मौर्या का संसद का रिपोर्ट कार्ड क्या कहता है…

 संसद में हाजिरी लगाने में टॉपर हैं संघमित्रा मौर्या

संघमित्रा मौर्या की संसद मे कुल हाजिरी 98%
सांसदों के हाजिरी का नेशनल एवरेज 79%
यूपी के सांसदों के हाजिरी का नेशनल एवरेज 83% 
समय काल : बजट सेशन 2019 से लेकर विंटर 
सेशन 2023 
सोर्स : पीआरएस इंडिया

डिबेट में भी खूब बोली संघमित्रा

संघमित्रा मौर्या की डिबेट मे हिस्सेदारी 57 डिबेट
मे हिस्सा लेने का नेशनल एवरेज 46.7 डिबेट
यूपी के सांसदों का नेशनल एवरेज 60 डिबेट
सोर्स पीआरएस

किन-किन मुद्दों पर बोली संघमित्रा


-बदायूं संसदीय क्षेत्र में सीएनजी स्टेशनों की स्थापना और सीएनजी की आपूर्ति के संबंध में
-सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने के लिए चिकित्सा संस्थानों में आरक्षण प्रदान करने की आवश्यकता के संबंध में
-सेना में मौर्य रेजिमेंट स्थापित करने की आवश्यकता के संबंध में
-सावित्रीबाई फुले और ज्योतिबा फुले को भारत रत्न देने का सरकार से अनुरोध
-बदायूं संसदीय क्षेत्र में सहसवान के निकट विश्वविद्यालय स्थापित करने की आवश्यकता के संबंध में
-सरकार के खिलाफ काम करने वाले लोगों के खिलाफ जांच कराने का सरकार से अनुरोध

बदायूं के विकास के लिए मिले बजट को खर्च नहीं कर पाईं

कुल प्रस्तावित सैंक्शन बजट 17 करोड़ रुपए
कुल मिले बजट : 9.50 करोड़ रुपए
कुल खर्च बजट : 7.50 करोड़ रुपए
बचा हुआ बजट : 2.53 करोड़ रुपए
समयकाल : साल 2019 से लेकर 2023 तक
सोर्स : एमपी लैड्स

एक भी प्राइवेट मेंबर बिल नहीं ला सकीं संघमित्रा


संघमित्रा की ओर से लाए गए प्राइवेट मेंबर बिल 0
प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने का नेशनल एवरेज 1.5
यूपी के सांसदों का एवरेज 1.3
समय काल: 01 जून 2019 से लेकर 09 फरवरी 2024 तक
सोर्सः पीआरएस

संघमित्रा मौर्या ने सवाल पूछे 86


संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 210
यूपी के सांसदों के सवाल पूछने का एवरेज 151
समय काल 01 जून 2019 से लेकर 09 फरवरी 2024 तक
सोर्सः पीआरएस

संघमित्रा की ओर से पूछे गए अहम सवाल

वरिष्ठ नागरिकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश में हर घर नल योजना
सीएसआईआर की उपलब्धियां और पहल
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का जीएसटी हिस्सा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो