scriptकभी-कभी जीवन में सख्त कदम उठाने की जरूरत होती है, पढ़िए अच्छी सीख देती ये कहानी | Inspirational Motivational story of Father and Son hindi news | Patrika News

कभी-कभी जीवन में सख्त कदम उठाने की जरूरत होती है, पढ़िए अच्छी सीख देती ये कहानी

locationबदायूंPublished: Oct 19, 2018 06:36:10 am

पिताजी बोले- तुम्हें तो पता ही है कि मेरी तबियत ठीक नहीं रहती, इसलिए अब मै चाहता हूं कि मैं अपना बचा जीवन मेरे जैसे बीमार, असहाय, बेसहारा, बुजुर्गों के साथ बिताऊं।

father

father

एक बार एक बुजुर्ग की तबियत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा।

पता लगा कि उन्हें कोई गम्भीर बीमारी है हालांकि ये छूत की बीमारी नहीं है, पर फिर भी इनका बहुत ध्यान रखना पड़ेगा।
कुछ समय बाद वो घर आए। पूरे समय के लिए नौकर और नर्स रख लिए गए।

धीरे-धीरे पोतों ने कमरे में आना बंद कर दिया। बेटा-बहू भी ज्यादातर अपने कमरे में रहते।

father
बुजुर्ग को अच्छा नहीं लगता था लेकिन कुछ कहते नहीं थे।
एक दिन वो कमरे के बाहर टहल रहे थे तभी उनके बेटे-बहू की आवाज़ आई।

बहू कह रही थी कि पिताजी को किसी वृद्धाश्रम या किसी अस्पताल के प्राइवेट कमरे में एडमिट करा दें, कहीं बच्चे भी बीमार न हो जाएं।
बेटे ने कहा कह तो तुम ठीक रही हो , आज ही पिताजी से बात करूंगा!

पिता चुपचाप अपने कमरे में लौटा, सुनकर दुख तो बहुत हुआ पर उन्होंने मन ही मन कुछ सोच लिया। शाम जब बेटा कमरे में आया तो पिताजी बोले अरे मैं तुम्हें ही याद कर रहा था कुछ बात करनी है।
father
बेटा बोला पिताजी मुझे भी आपसे कुछ बात करनी है। आप बताओ क्या बात हैं…

पिताजी बोले- तुम्हें तो पता ही है कि मेरी तबियत ठीक नहीं रहती, इसलिए अब मै चाहता हूं कि मैं अपना बचा जीवन मेरे जैसे बीमार, असहाय, बेसहारा, बुजुर्गों के साथ बिताऊं।
सुनते ही बेटा मन ही मन खुश हो गया कि उसे तो कहने की जरूरत नहीं पड़ी। पर दिखावे के लिए उसने कहा, ये क्या कह रहे हो पिताजी आपको यहां रहने में क्या दिक्कत है?
father
तब बुजुर्ग बोले नहीं बेटे, मुझे यहां रहने में कोई तकलीफ नहीं लेकिन यह कहने में मुझे तकलीफ हो रही है कि तुम अब अपने रहने की व्यवस्था कहीं और कर लो, मैंने निश्चय कर लिया है कि मैं इस बंगले को वृद्धाश्रम बनाऊंगा और असहाय और बेसहारों की देखरेख करते हुए अपना जीवन व्यतीत करूंगा। अरे हाँ, तुम भी कुछ कहना चाहते थे बताओ क्या बात थी?
कमरे में चुप्पी छा गई थी…
सीख
कभी-कभी जीवन में सख्त कदम उठाने की जरूरत होती है।
प्रस्तुतिः डॉ. राधाकृष्ण दीक्षित, प्राध्यापक, सोरों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो