scriptTeachers Day: बॉलीवुड की ये 7 फिल्में आधारित हैं स्कूल पर, बयां करती हैं स्कूल प्रशासन की हकीकत | Teachers Day special bollywood 7 moives based on school system | Patrika News

Teachers Day: बॉलीवुड की ये 7 फिल्में आधारित हैं स्कूल पर, बयां करती हैं स्कूल प्रशासन की हकीकत

Published: Sep 05, 2018 12:29:58 pm

Submitted by:

Preeti Khushwaha

फिल्म ‘तारें जमीन पर’ आमिर खान की हिट लिस्ट में शामिल है। फिल्म ने स्कूल और छात्र के बीच के संबंध को बहुत बारीकी से पेश किया है।

Teachers Day special bollywood 7 moives based on school system

Teachers Day special bollywood 7 moives based on school system

बॉलीवुड में गुरू-शिष्य पर फिल्में आज से नहीं बल्कि साल 1954 से बनती आ रही हैं। इस रिश्ते को दर्शाती हुई पहली फिल्म ‘जागृति’ थी। वहीं बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो स्कूल प्रशासन की हकीकत को बयां करती हैं। आज हम आपको ऐसी ही 7 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
‘जो जीता वही सिकंदर’
साल 1992 में आई सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ सुपरहिट फिल्म थी। ये फिल्म डांस और खेल कॉम्पीटिशन पर आधारित थी। फिल्म में स्कूल के अंदर होने वाले एक-एक इवेंट और छात्रों के बीच की लड़ाई और स्कूल प्रशासन की खामियों को दिखाया गया था।
Teachers Day special bollywood 7 moives based on school system

‘मोहब्बतें’
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मोहब्बतें’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर रख दिया था। फिल्म में प्यार और गुरुकुल के कठोर नियम और अनुशासन की कहानी को दिखाया गया था।

Teachers Day special bollywood 7 moives based on school system

‘तारें जमीन पर’
फिल्म ‘तारें जमीन पर’ आमिर खान की हिट लिस्ट में शामिल है। फिल्म ने स्कूल और छात्र के बीच के संबंध को बहुत बारीकी से पेश किया है। इसमें स्कूल प्राशासन और पेरेंट्स का बच्चे पर पढ़ाई को लेकर दबाव डालने को लेकर दिखाया गया है।

Teachers Day special bollywood 7 moives based on school system

‘बम बम बोले’
साल 1997 में आई इरानी फिल्म ‘चिल्ड्रन ऑफ हेवन’ की तर्ज पर बनी फिल्म ‘बम बम बोले’ को प्रियादर्शन ने डायरेक्ट किया है। यह मूवी गरीब बहन-भाई के स्कूल जाने की कहानी पर आधारित है जो एक ही जोड़ी जूतों से अपना गुजारा करते हैं।

Teachers Day special bollywood 7 moives based on school system

‘स्टैनले का डब्बा’
फिल्म ‘स्टैनले का डब्बा’ एक छोटे बच्चे की कहानी पर आधारित है जिसमें उसका नाम स्टेन्ले होता है। उसके माता पिता बचपन में ही मर जाते हैं। वह अपना लंच बॉक्स अपने स्कूल फ्रेंड्स के साथ शेयर करता है। फिल्म को अमोल गुप्ते ने डायरेक्ट किया है।

Teachers Day special bollywood 7 moives based on school system

‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’
करण जौहर की फिल्म ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’ साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में आलिया, वरुण और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेब्यू किया था। फिल्म में वरुण और सिद्धार्थ अलग ग्रुप में होते हैं जिनके बीच स्कूल में होने वाले हर कॉम्पीटिशन में दोनों के बीच लड़ाई दिखाई गई है। पूरी फिल्म स्कूल और दोनों एक्टर की लवस्टोरी के बीच ही घूमती रहती है।

Teachers Day special bollywood 7 moives based on school system

‘हिंदी मीडियम’
एक्टर इरफान खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर द्वारा अभिनित फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म में अंग्रेजी को कितना महत्व दिया जाता है इसको लेकर दिखाया गया है। फिल्म की कहानी बड़ी ही मजेदार है जो स्कूल और अभिभावक के बीच के संबंध को दिखाती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो