scriptMinoo Mumtaz Birth Anniversary: सगे भाई संग रोमांस कर एक्ट्रेस ने मचाया तहलका, गंभीर बीमारी ने ले ली जान | Minoo Mumtaz Birth Anniversary actress onscreen romance with real brother Mehmood films | Patrika News
बॉलीवुड

Minoo Mumtaz Birth Anniversary: सगे भाई संग रोमांस कर एक्ट्रेस ने मचाया तहलका, गंभीर बीमारी ने ले ली जान

Minoo Mumtaz Birth Anniversary: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मीनू मुमताज की फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अपने सगे भाई महमूद अली के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया था। भाई-बहन को ऑनस्क्रीन रोमांस करते देख लोग भड़क गए थे।

मुंबईApr 26, 2024 / 08:51 am

Kirti Soni

Minoo Mumtaz romance with real brother Mehmood

एक्ट्रेस मीनू मुमताज भाई महमूद

Minoo Mumtaz Birth Anniversary: 26 अप्रैल 1942 को जन्मीं मीनू मुमताज का आज यानी 26 अप्रैल को 82वां जन्मदिन है। मीनू मुमताज एक्टर, डायरेक्टर महमूद अली की बहन थीं। मुमताज को मीनू नाम उनकी भाभी मीना कुमारी ने दिया था। मीनू मुमताज ने 1950 और 1960 के दशक की कई हिंदी फिल्मों की हैं। मुख्य रूप से मीनू मुमताज ने फिल्मों में एक डांसर और बेहतरीन एक्ट्रेस के रूप में फेमस हुई थीं।

मीनू मुमताज ने सगे भाई महमूद अली के साथ किया था ऑनस्क्रीन रोमांस

बॉलिवुड एक्ट्रेस मीनू मुमताज की फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ साल 1958 में रिलीज हुई थी। फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ ने रिलीज होते ही पूरे देश में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में मीनू मुमताज अपने सगे भाई महमूद अली के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करती दिखीं थीं। इस फिल्म में सगे भाई- बहन को रोमांस करते देख लोग भड़क गए थे। इस फिल्म की लोगों ने काफी आलोचना की थी। आज यानी 26 अप्रैल को मीनू मुमताज का जन्मदिन हुआ था। इस खास मौके पर मीनू के बारे में बताएं

मीनू मुमताज की मशहूर फिल्में

मीनू मुमताज ने साल 1955 में फिल्म ‘घर घर में दिवाली’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म में मीनू ने एक डांसर का रोल निभाया था। मीनू मुमताज को फिल्म ‘सखी हातिम’ से इंडस्ट्री में खास पहचान मिली थी। इसके बाद मीनू मुमताज फिल्म ‘ब्लैक कैट’ (1959) में बलराज साहनी के साथ लीड रोल में नजर आईं। मीनू मुमताज ने फिल्म ‘कागज के फूल’ (1959), ‘चौदहवीं का चांद’ (1960), ‘साहिब बीबी और गुलाम’ (1962), ‘यहूदी’ (1958), ‘ताज महल’ (1963), ‘ग़ज़ल’ ( 1964). जैसी फेमस फिल्मे की थीं।
यह भीं पढ़ें: कौन हैं ‘पुष्पा 2’ के खूंखार विलेन भंवर सिंह शेखावत, फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर मचा रहे तहलका 

मीनू मुमताज की दर्दनाक मौत

मीनू मुमताज ने 12 जून 1963 को फिल्म डायरेक्टर एस अली अकबर से शादी की थी। शादी के एक साल बाद ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी। मीनू मुमताज अपने परिवार के साथ खुशी से रहने लगी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस को ट्यूमर था इस बीमारी का उन्होंने ऑपरेशन कराया था। मीनू इस बिमारी से ठीक होने के बाद कनाडा में रहने लगीं थीं। मीनू मुमताज ने 23 अक्टूबर 2021 को 79 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक मीनू मुमताज को उनके निधन के कुछ समय पहले कैंसर का पता चला था।

Home / Entertainment / Bollywood / Minoo Mumtaz Birth Anniversary: सगे भाई संग रोमांस कर एक्ट्रेस ने मचाया तहलका, गंभीर बीमारी ने ले ली जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो