scriptLOVEYATRI: सेट पर आयुष संग सख्ती से पेश आते थे सलमान खान, बताया कैसा था रवैया | loveyatri aayush sharma share how he trained for acting by salman khan | Patrika News

LOVEYATRI: सेट पर आयुष संग सख्ती से पेश आते थे सलमान खान, बताया कैसा था रवैया

Published: Sep 20, 2018 01:46:07 pm

Submitted by:

Riya Jain

लमान खान और उनके रिलेशन को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया, ‘पहली बार मैंने सलमान भाई की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में बतौर असिसटेंट डायरेक्टर काम किया था।

loveyatri aayush sharma share how he trained for acting by salman khan

loveyatri aayush sharma share how he trained for acting by salman khan

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और एक्ट्रेस वरीना हुसैन जल्द ही फिल्म ‘लवयात्रि’ से बॅालीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। साथ ही फिल्म के प्रोडक्शन का काम पहली बार सलमान की बहन अर्पिता खान संभाल रही हैं। फिल्म ‘लवयात्रि’ 5 अक्टूबर को बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार है। इन दिनों ‘लवयात्रि’ की पूरी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जुटी है। हाल में आयुष और वरीना जयपुर आए और उन्होंने पत्रिका एंटरटेंनमेंट की टीम से फिल्म को लेकर खास बातचीत की।

loveyatri

इंटरव्यू के वक्त जब आयुष से सलमान खान और उनके रिलेशन को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया, ‘पहली बार मैंने सलमान भाई की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में बतौर असिसटेंट डायरेक्टर काम किया था। तो जब हम सेट पर होते थे तो एक कोड ऑफ कंडक्ट होता है, कि सेट पर हीरो से ज्यादा बात नहीं कर सकते। अब जब ‘लवरात्रि’ में वह फिल्म के प्रोड्यूसर है तो हम पर्सनल लाइफ के बारे में कम बात करते हैं और फिल्म के बारे में ज्यादा बात करते हैं।

loveyatri

बतौर एक्टर ट्रेनिंग के दौरान में राजस्थान में जैसलमेर में था और भाई ने मुझे कहा था कि मैं किसी को ना बताऊ अपने और उनके रिलेशन के बारे में। तो उस दौरान मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। जब मैं फिल्म ‘लवरात्रि’ की शूटिंग करने वाला था, तब भी मेरी काफी तगड़ी ट्रेनिंग हुई थी। मैं सुबह से लेकर शाम तक डांस, एक्टिंग, एक्शन जैसी क्लासेज में जाता था। तो ये दौर भी बेहतरीन था।’

ये भी पढ़ें: इस साल के अंत तक बंद हो जाएंगे टीवी के ये 6 मशहूर सीरियल, ‘ये हैं मोहब्बतें’ भी लिस्ट में शामिल…

loveyatri

जब वरीना हुसैन से उनकी जिंदगी को लेकर सवाल किया गया। तो एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपनी जिंदगी में काम को बेहद अहमियत देती आई हैं। उन्होंने बताया, ‘मैंने 6 साल पहले बतौर मॅाडल काम करना शुरू किया था। तब मैं दिल्ली में रहती थी। फिर काम की तलाश में मैं मुंबई आ गई। मुंबई में मैंने कॅान्टेस्ट ‘बींग इन टच’ में पार्टीसिपेट किया। फिर मुझे कॅाल किया गया और इस तरह मेरा फिल्म ‘लवरात्रि’ में सेलेक्शन हुआ।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो