scriptतेलुगू फिल्मों में डिजाइन देने वाली पहली डिजाइनर हैं: अस्मिता मारवाह | Fashion Designer Asmita Marwa life story | Patrika News

तेलुगू फिल्मों में डिजाइन देने वाली पहली डिजाइनर हैं: अस्मिता मारवाह

Published: Feb 23, 2018 03:04:19 pm

Submitted by:

Preeti Khushwaha

अस्मिता के डिजाइनस में क्लासिकल के साथ ट्रेडिशनल डिजाइनस का एक बेहतर फ्यूजन देखने को मिलता है।

Asmita Marwa

Asmita Marwa

फैशन इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के बल पर अपनी अलग पहचान बनाने वाली अस्मिता मारवाह आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचना हर किसे के बस की बात नही। अस्मिता एक भारतीय फैशन डिजाइनर हैं, जिनका मूल्यांकन फैशन पत्रिका वोग के टॉप 9 उभरते अंतरराष्ट्रीय डिजाइनरों में किया जाता है। अस्मिता मारवाह पारंपरिक चीजों को वैश्विक चीजों के साथ मिलाने में विश्वास रखती हैं। उनके डिजाइनस में क्लासिकल के साथ ट्रेडिशनल डिजाइनस का एक बेहतर फ्यूजन देखने को मिलता है।

मारवाह के करियर की बात करें तो उन्होंने 1990 में हैदराबाद में कपड़े डिजाइन करने शुरू कर दिए थे। वह हैदराबाद से तेलगू फिल्म उद्योग में जाने वाली पहली डिज़ाइनर हैं। उन्होंने कई अभिनेताओं जैसे नागार्जुन, बालकृष्ण, प्रीति जिंटा, अंजला झावेरी, श्रेया, महेश बाबू, तब्बू, अमीषा, चार्मी, और अनुष्का ने मारवाह के डिजाइन किए हुए कपड़ों को अपनी कई फिल्मों में पहना हैं।

Asmita Marwa

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक मारवाह के डिजानइस को काफी पंसद किया जाता है। आपको बता दें उन फिल्मों के नाम हैं—मन्मधुदु, संथोशम, प्रेमानते इदेरा, अर्जुन, अत्तादु, पोकिरी और घर्शाना जिसमें मारवाह के ड्रेस को पहना गया है।

Asmita Marwa

मारवाह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके पति का नाम हरवेश मारवाह है। अस्मिता एक बेटा है। उन्होंने ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर,द गोवा बीच फैशन वीक में भी भाग लिया। इसके साथ ही अस्मिता मारवाह फैशन काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य के पद को भी संभाल रही हैं।

Asmita Marwa

अस्मिता मारवाह के बारे में एक बात कही जाती है कि वो हमेशा ही अपने डिजाइनस में कुछ नया करने की कोशिश करती हैं, लेकिन खास बात ये है कि वो नया करने के साथ ही अपनी इंडियन टच देना कभी नही भूलती। इसी वजह से उनके डिजाइन को सभी बेहद पसंद करते हैं। फिल्मों में ही नही बल्कि आम तौर पर भी उनकी ड्रेस पहनना बेहद ही कंफरटेबल फील देता है। आज उनके डिजाइन किए हुए कपड़े देश ही नही बल्कि विदेश में भी पसंद किए जाते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो