scriptहारकर भी जीती टीम इंडिया, बॉलीवुड सितारों ने ऐसे किया सलाम, इस सुपरस्टार ने कही ये बड़ी बात | aamir khan sara ali khan praises team india after world cup semi final | Patrika News

हारकर भी जीती टीम इंडिया, बॉलीवुड सितारों ने ऐसे किया सलाम, इस सुपरस्टार ने कही ये बड़ी बात

locationमुंबईPublished: Jul 11, 2019 04:07:25 pm

टीम इंडिया ने हारकर जीती ये बाजी, बॉलीवुड सितारों ने की तारीफ….

bollywood celebs

bollywood celebs

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को सेमीफानइल मैच खेला गया। टीम इंडिया को भले ही इस मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स सभी खिलाड़ियों के प्रयास से खुश हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। सेलेब्स ने एक के बाद एक ट्वीट कर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की है। आइए जानते हैं कौन-कौन से सेलेब्स ने ट्वीट कर खिलाड़ियों की तारीफ की…

sara ali khan

सारा अली खान
फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू से बॉलीवुड में कदम रख चुकीं एक्ट्रेस सारा अली खान ने खिलाड़ियों की तारीफ में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘टीम इंडिया बेफिक्र रहो, तुमने शानदार गेम खेला।

वरुण धवन
वरुण धवन ने लिखा, ‘सम्मान और बेहद शुक्रिया टीम इंडिया हमें सबकुछ देने के लिए।

करण जौहर
करन जौहर ने लिखा, ‘पुराने जमाने के किसी अंकल की तरह बात करना मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। मैं जानता हूं लोग ऐसी बात करने पर मुझे ट्रोल करेंगे। लेकिन यह मेरे बारे में नहीं है। नज़र लग गई। टीम ने अच्छा खेला। हमें केवल मंजिल पर फोकस ना करते हुए टीम के शानदार सफर के लिए उनकी तारीफ करनी चाहिए।’

ayushmman khurana

आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना ने लिखा, ‘टीम इंडिया हमें आप पर गर्व है। यह ऑफिस में एक बुरा दिन था। सिर उठाएं। अच्छा खेले, खूब लड़े।

सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने लिखा, कल हमारा था, आज उनका है। कुछ आप जीतते हैं। कुछ हार जाते हैं। अच्छे खेले टीम इंडिया। मैं हमेशा आपका फैन रहूंगा।

aamir khan

आमिर खान
एक तरफ जहां बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी फीलिंग्स जाहिर करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की, वहीं आमिर खान ने विराट कोहली के नाम एक चिट्ठी लिख डाली। आमिर ने लिखा, ‘हार्ड लक विराट, यह हमारा दिन नहीं था। मेरे लिए टीम इंडिया ने वर्ल्डकप तब ही जीत लिया था जब वह सेमीफाइनल में पहुंची थी और लिस्ट में नंबर वन पर थी। पूरे टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस रही। काश उस दिन बारिश ना हुई होती तो रिजल्ट कुछ और हो सकता था। लेकिन अच्छा खेले। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। बेहद प्यार, आमिर।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो