scriptBox Office 15 August: अक्षय कुमार के लिए हमेशा फायदेमंद रहा है 15 अगस्त, रिकॉर्ड जानकर रह जाएंगे दंग | 15 august independence day bollywood box office collection report card | Patrika News

Box Office 15 August: अक्षय कुमार के लिए हमेशा फायदेमंद रहा है 15 अगस्त, रिकॉर्ड जानकर रह जाएंगे दंग

locationमुंबईPublished: Aug 13, 2019 05:50:48 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

अक्षय की फिल्म ‘रुस्तम’ साल 2016 में 12 अगस्त के दिन रिलीज हुईं। अक्षय की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर…

akshay kumar john abraham

akshay kumar john abraham

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ 15 अगस्त पर रिलीज होने जा रही है। इस दिन जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बाटला हाउस’ भी रिलीज होने वाली है। दोनों ही कलाकारा कों इस टक्कर से कोई परेशानी नहीं है। अक्षय और जॉन भले ही अपनी फिल्म को लेकर बेफिक्र हों, मगर ट्रेड की नजर इस मुकाबले में पर बनी हुई है। यह पहली बार नहीं जब 15 अगस्त के मौके पर दोनों स्टार ने अपनी फिल्म को रिलीज किया है, इससे पहले भी ये इस दिन रिलीज कर चुके है।

 

 john abraham

गोल्ड और सत्यमेव जयते (2018)
2018 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जॉन की ‘सत्यमेव जयते’ और अक्षय की ‘गोल्ड’ रिलीज हुई थीं। 45 करोड़ के बजट में बनी ‘सत्यमेव जयते’ ने करीब 108 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था वहीं 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘गोल्ड’ ने करीब 151 करोड़ रुपये कमाए थे।

टॉयलेट एक प्रेम कथा (2017)
खिलाड़ी कुमार 2017 में ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म 15 अगस्त से थोड़ा पहले रिलीज की गई थी। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म का बजट महज 18 करोड़ रुपए था और इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तकरीन 300 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म में अक्षय के अलावा अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में थीं।

 

akshay kumar

रुस्तम और मोहेनजो-दारो (2016)
अक्षय की फिल्म ‘रुस्तम’ साल 2016 में 12 अगस्त के दिन रिलीज हुईं। अक्षय की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। 50 करोड़ रुपए के बजट में बनी ये फिल्म भारत में 2317 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने भारत में कुल 127 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं इसके साथ रिलीज हुई 115 करोड़ रुपये के बजट वाली ऋतिक रोशन ‘मोहेनजो-दारो’ कोई खास कमाल नहीं कर पाई। यह फिल्म 107 करोड़ रुपए ही कमा सकी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो