scriptजामताड़ा में ईडी की बड़ी कार्रवाई,5 स्थानों पर छापेमारी | ED's raid on 5 places in Jamtara | Patrika News

जामताड़ा में ईडी की बड़ी कार्रवाई,5 स्थानों पर छापेमारी

locationबोकारोPublished: Sep 06, 2018 08:42:15 pm

Submitted by:

Prateek

प्रवर्तन निदेशालय की टीम रांची से गुरुवार सुबह जामताड़ा पहुंची और जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा, लटैया और दखनीडीह गांव में छापेमारी की है…

ed raid

ed raid

(रांची): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को झारखंड के जामताड़ा जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीम ने साइबर अपराध से जुड़े चार अपराधियों प्रदीप मंडल, विशु मंडल, मुकेश मंडल और पिंटू मंडल के पांच ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की टीम को इस दौरान कई दस्तावेज भी बरामद किये गये।


प्रवर्तन निदेशालय की टीम रांची से गुरुवार सुबह जामताड़ा पहुंची और जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा, लटैया और दखनीडीह गांव में छापेमारी की है। पिछले दिनों जामताड़ा पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय को 20 ऐसे साइबर अपराधियों की सूची उपलब्ध कराई थी , जिन्होंने साइबर अपराध के मामले में अकूत संपत्ति हासिल की थी। इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की गयी है। जामताड़ा पुलिस की इस कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय हरकत में आई और दखनीडीह गांव के प्रदीप मंडल, मुकेश मंडल, विशु मंडल और पिंटू मंडल के घर छापेमारी कर संपत्ति की जांच कर रही है।


इस जांच में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के अलावा जामताड़ा पुलिस भी सहयोग कर रही है। पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। ईडी के इस कार्रवाई से जामताड़ा जिले के साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि पूरे देश में जामताड़ा जिले के साइबर अपराधियों के द्वारा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन करते हैं और उनसे बैंक डिटेल प्राप्त करते हैं तथा उनके बैंक अकाउंट से रुपए गायब कर देते हैं।


सुलझा पांच साल पुराना हत्या का मामला

झारखंड में दुमका की एक सत्र अदालत ने नक्सली हमले में पाकुड़ के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अमरजीत बलिहार सहित छह पुलिस जवानों की हत्या से संबंधित पांच साल पुराने मामले में गुरुवार को दो आरोपियों को दोषी करार दिया
है, जबकि दोष सिद्ध नहीं होने पर संदेह का लाभ देते हुए पांच आरोपियों को बरी कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो